नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम में लगभग 11,600 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरुआत की. मोदी ने गुवाहाटी के खानापारा स्थित पशु चिकित्सा महाविद्यालय के मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य और केंद्र सरकार की ओर से वित्तपोषित इन बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की शुरुआत की.
दक्षिण एशिया में भी मजबूत होंगी संपर्क सुविधाएं
परियोजनाओं की शुरुआत करने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि इन पहलों से न केवल पूर्वोत्तर, बल्कि शेष दक्षिण एशिया में भी संपर्क सुविधाएं मजबूत होंगी. उन्होंने कहा, आजादी के बाद जो लोग वर्षों तक सत्ता में रहे, वे भी पवित्र पूजा स्थलों के महत्व को नहीं समझ सके. राजनीतिक फायदे के लिए उन्होंने अपनी ही संस्कृति और इतिहास पर शर्म करने का चलन शुरू कर दिया. कोई भी देश ऐसा नहीं कर सकता. पिछले दस वर्षों में देश की स्थिति बदल गई है.
#WATCH | Assam: Prime Minister Narendra Modi inaugurates and lays the foundation stone of projects worth Rs 11,000 crore in Guwahati. pic.twitter.com/LYCiy0ZNMx
— ANI (@ANI) February 4, 2024
बनाया जाएगा कामाख्या मंदिर कॉरिडोर
जिन प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई उनमें कामाख्या मंदिर गलियारा (498 करोड़ रुपये), गुवाहाटी में नए हवाई अड्डे के टर्मिनल से छह लेन की सड़क (358 करोड़ रुपये), नेहरू स्टेडियम का फीफा मानकों के अनुरूप उन्नयन (831 करोड़ रुपये) और चंद्रपुर में एक नया खेल परिसर (300 करोड़ रुपये) शामिल है.
सड़कें और पुल निर्माण का कार्य भी होगा
प्रधानमंत्री ने ‘असोम माला’ सड़कों के दूसरे संस्करण की भी शुरुआत की. इस चरण में 43 नई सड़कों और कंक्रीट के 38 पुलों का निर्माण एवं उन्नयन किया जाएगा जिसमें कुल 3,444 करोड़ रुपये का निवेश होगा. इसके अलावा मोदी ने 3,250 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली गुवाहाटी चिकित्सकीय महाविद्यालय और अस्पताल की एकीकृत नयी इमारत की आधारशिला रखी.
प्रधानमंत्री मोदी ने 578 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले प्रस्तावित करीमगंज चिकित्सकीय महाविद्यालय एवं अस्पताल तथा गुवाहाटी में 297 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले यूनिटी मॉल की भी आधारशिला रखी.
फोर लेन सड़क का किया उद्घाटन
उन्होंने 1,451 करोड़ रुपये की लागत से विकसित बिश्वनाथ चारियाली से गोहपुर तक नवनिर्मित चार-लेन सड़क और 592 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित डोलाबारी से जमुगुरी तक एक और चार-लेन की सड़क का उद्घाटन किया. पीएम मोदी शनिवार शाम को यहां पहुंचे थे और वह रात को शहर के कोइनाधारा राज्य अतिथि गृह में रुके.
राज्य कोर कमेटी के पदाधिकारियों से मिले
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मोदी ने रात में भाजपा की राज्य कोर कमेटी के पदाधिकारियों से मुलाकात की और पार्टी मामलों पर चर्चा की. उन्होंने कहा, 'बैठक में मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, राज्य मंत्री रंजीत कुमार दास, भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष भाबेश कलिता और पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे.'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.