दो दिन के कर्नाटक दौरे पर पीएम मोदी, किसानों के लिये करेंगे बड़े ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर रहेंगे. यहां पर वो किसानों के लिये कुछ बड़ी योजनाओं का ऐलान कर सकते हैं. मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा हवाई अड्डे पर उनका स्वागत करेंगे.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 2, 2020, 10:29 AM IST
    • दो दिन के कर्नाटक दौरे पर पीएम मोदी
    • किसान सम्मान योजना की तीसरी किस्त करेंगे जारी
    • पीएम को कई बड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेना है
दो दिन के कर्नाटक दौरे पर पीएम मोदी, किसानों के लिये करेंगे बड़े ऐलान

बेंगलूरू: पीएम मोदी गुरुवार को कर्नाटक जा रहे हैं. यहां पीएम को कई बड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेना है. वो किसानों के लिये कुछ बड़ी योजनाओं का ऐलान कर सकते हैं. मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा हवाई अड्डे पर उनका स्वागत करेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री आज तुमकुर में श्री सिद्धगंगा मठ जाएंगे, वहां पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

तुमकुर भी जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी

दो जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के तुमकुर में भी रहेंगे. तुमकुर में पीएम मोदी श्री सिद्धगंगा मठ जाएंगे. यहां पर उन्हें एक म्यूज़ियम की नींव रखनी है, इसके अलावा वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. वह कई राज्यों को कृषि सम्मान अवॉर्ड और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित भी करेंगे. वह प्रगतिशील किसानों को कृषि मंत्री के कृषि सम्मान अवॉर्ड से भी सम्मानिक करेंगे.

किसान सम्मान योजना की तीसरी किस्त करेंगे जारी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तीसरी किस्त को आज ही जारी किया जाएगा. पीएम मोदी कर्नाटक से इस योजना की तीसरी किस्त जारी करेंगे। इस योजना से देश भर के छह करोड़ किसानों को लाभ होगा. उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी, जिसके जरिए किसानों को छह हजार रुपये सालाना की मदद मिलेगी. प्रधानमंत्री मोदी आज लगभग 12 हजार करोड़ रुपये की धनराशि को जारी करेंगे.

ये भी पढ़ें- क्या कहता है दिल्ली का सियासी स्कोर कार्ड?

कई कार्यक्रमों में पीएम करेंगे शिरकत

पीएम मोदी तुमकुर में एक सार्वजनिक सभा में कृषि कर्मण पुरस्कार वितरित करेंगे. प्रधानमंत्री प्रगतिशील किसानों के लिए कृषि मंत्री के कृषि कर्मण पुरस्कार भी देंगे. ये पुरस्कार उन किसानों को दिये जायेंगे जो साल भर कृषि क्षेत्र में शानदार काम करते हैं. रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी अनुसंधान क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कर्नाटक दौरे के दौरान पांच डीआरडीओ युवा वैज्ञानिक लेबोरेटरी का उद्घाटन करेंगे. 

ये भी पढ़ें- बॉर्डर पर कुछ बड़ा होने वाला है?

ट्रेंडिंग न्यूज़