अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से प्रधानमंत्री मोदी की बातचीत, यूक्रेन-बांग्लादेश पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से टेलिफोनिक वार्ता की है. इस चर्चा के दौरान उन्होंने अपनी यूक्रेन यात्रा का जिक्र किया. साथ ही दोनों नेताओं ने बांग्लादेश के हालात पर चिंता जताई. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 26, 2024, 11:24 PM IST
  • अमेरिकी राष्ट्रपति से हुई बातचीत.
  • टेलिफोन पर दोनों नेताओं की चर्चा.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से प्रधानमंत्री मोदी की बातचीत, यूक्रेन-बांग्लादेश पर हुई चर्चा

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ फोन पर यूक्रेन यात्रा को लेकर चर्चा की है.पीएम मोदी ने बातचीत में यूक्रेन यात्रा सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान पीएम मोदी ने दोहराया कि भारत क्षेत्र में यथाशीघ्र शांति और स्थिरता लाने के लिए पूरा सहयोग करेगा.

बातचीत के दौरान दोनों ही नेताओं ने बांग्लादेश के हालात पर भी चर्चा की और सामान्य स्थिति शीघ्र बहाल करने तथा अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया. बातचीत के संबंध में पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच पर लिखा-हमने यूक्रेन की स्थिति समेत विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की. मैंने शांति एवं स्थिरता की शीघ्र बहाली के लिए भारत के पूर्ण समर्थन को दोहराया.

पीएम मोदी ने जानकारी दी-हमने बांग्लादेश के हालात पर भी चर्चा की और सामान्य स्थिति की शीघ्र बहाली तथा बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया. एक बयान में कहा गया कि मोदी ने बाइडन के साथ बातचीत में अपनी हालिया यूक्रेन यात्रा के संबंध में चर्चा की. बातचीत में, प्रधानमंत्री मोदी और बाइडन ने ‘क्वाड’ सहित बहुपक्षीय सहयोग को और मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई.प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति बाइडन ने रेखांकित किया कि भारत-अमेरिका साझेदारी का उद्देश्य दोनों देशों के लोगों के साथ-साथ पूरी मानवता को लाभ पहुंचाना है.

रूस-यूक्रेन युद्ध में बिगड़े हालात
इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अपने देश पर रूस की ओर से रातभर और सुबह की गई बमबारी की सोमवार को निंदा करते हुए इसे घिनौना बताया है. उन्होंने कहा कि इसमें विभिन्न प्रकार की 100 से अधिक मिसाइलों तथा करीब 100 ‘शाहिद’’ ड्रोन का इस्तेमाल किया गया.जेलेंस्की ने कहा-कुछ लोगों की मौत हुई है, कई अन्य लोग घायल हुए हैं. यह रूस का यूक्रेन के खिलाफ बीते कई सप्ताह में सबसे बड़ा हमला है.

ये भी पढ़ें- अनंत अंबानी के कॉल करने पर भी क्यों शादी में नहीं पहुंचीं कंगना रनौत? अब 2 महीने बाद बताई वजह  

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़