नई दिल्ली: Manmohan Singh Birthday: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को फोन किया. पीएम मोदी ने मनमोहन सिंह को फोन कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. दरअसल, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का आज 91वां जन्मदिन है. उन्हें देश के शीर्ष नेताओं द्वारा इस दिन की बधाई दी गई है.
पीएम ने एक्स पर भी दी बधाई
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर भी मनमोहन सिंह को शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा, 'पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मैं आपके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं.'
Birthday greetings to former PM Dr. Manmohan Singh Ji. Praying for his long and healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 26, 2022
RBI के गवर्नर रह चुके हैं सिंह
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर, 1932 को पंजाब प्रांत के चकवाल जिले में हुआ था. फिलहाल ये जिला पाकिस्तान में पड़ता है. मनमोहन सिंह ने 1982 से लेकर 1985 तक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर के तौर पर काम किया. फिर वे पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हाराव की सरकार में वित्त मंत्री रहे. भारत में 1991 में हुए आर्थिक उदारीकरण के पीछे मनमोहन सिंह का ही हाथ माना जाता है.
राज्यसभा के सदस्य हैं सिंह
मौजूदा समय में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह राज्यसभा के सांसद हैं. अविश्वास प्रस्ताव के दौरान मनमोहन सिंह जब राज्यसभा में उपस्थित हुए थे, तब उनकी फोटो खूब वायरल हुई थी. उस दौरान मनमोहन सिंह व्हील चेयर पर बैठे नजर आए थे.
ये भी पढ़ें- AIADMK को क्यों छोड़ना पड़ा BJP का साथ, 4 साल में ये 4 बड़े दल तोड़ चुके NDA से नाता
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.