नई दिल्ली: एक तरफ ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे हुआ, तो वहीं लगातार दूसरी ओर से मामले में राजनीति जारी है. सर्वे से पहले और सर्वे के दौरान लगातार इस मामले में बयानबाजी हो रही है. सर्वे के आखिरी दिन तो ये बयानबाजी ज्यादा बढ़ गई, वैसे इस सर्वे को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी फिर से एक खास धर्म के लोगों को भड़काने की कोशिशें शुरू कर दी.
ओवैसी का दावा- शिवलिंग नहीं, फव्वारा मिला
असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया है कि 'ज्ञानवापी में शिवलिंग नहीं, फव्वारा मिला है.' ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा कि बेरोजगारी, महंगाई के लिए पीएम नहीं, औरंगजेब जिम्मेदार है. ओवैसी इससे पहले भी ज्ञानवापी को लेकर धमकी वाली भाषा का इस्तेमाल कर चुके हैं. हालांकि इस बार फिर से बीजेपी ने ओवैसी पर निशाना साधा.
सबसे पहले आपको बताते हैं कि इस मामले में किसने क्या कहा..
ज्ञानवापी सर्वे पर किसने क्या कहा?
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कोर्ट के फैसले का सम्मान करें.
AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बोला कि 'ज्ञानवापी मस्जिद थी और कयामत तक रहेगी.'
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि 'मुगलों ने लुटेरों की तरह काम किया, सुपर जिन्ना नहीं बनें.'
वहीं PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि 'लोगों का ध्यान हटाने के लिए हिंदू, मुस्लिम कर रहे हैं.'
हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने कहा कि '12 फीट 4 इंच का शिवलिंग मिला'
VHP के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि 'जहां शिवलिंग, वो मंदिर है, अब भी है, 1947 में भी था.'
वादी पक्ष के पैरोकार डॉ. सोहनलाल आर्य ने कहा, 'जिसकी प्रतीक्षा नंदी को थी, वो बाबा मिले'
वकील दीपक सिंह ने कहा कि 'शिवलिंग को सुरक्षित करने का कोर्ट ने आदेश दिया है.'
ज्ञानवापी मस्जिद विवाद में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की एंट्री हो गई. कहा सर्वे के आधार पर वुज़ूख़ाना को सील करना गलत है. वहीं विश्व हिंदू परिषद ने शिवलिंग मिलने के दावे के बाद बड़ी बैठक बुलाई है. सर्वे के दिन कुछ चौंकाने वाले सबूत सामने आने का दावा किया गया, तो महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी को घेरा. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तो इस पूरे मामले में कांग्रेस और पंडित नेहरु पर हमला किया.
जैसे ही ज्ञानवापी में शिवलिंग की बात सामने आई है अब ज्ञानवापी मामले पर विश्व हिंदू परिषद जल्द बड़ा फैसला ले सकती है. 11 और 12 जून को विश्व हिंदू परिषद ने हरिद्वार में बड़ी बैठक बुलाई है जिसमें आगे की रणनीति पर फैसला किया जाएगा.
वहीं दूसरी ओर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इस मामले नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि मस्जिद और उसके अहाते के सर्वे का हुक्म और सर्वे के आधार पर वुज़ूख़ाना को बंद करना गलत है.ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने ये भी साफ कर दिया कि अब वो इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में लड़ेंगे.
आज वाराणसी कोर्ट में ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे की रिपोर्ट नहीं पेश की जाएगी. वहीं दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट में अंजुमन इंतजामिया मस्जिद की मैनेजमेंट कमेटी की याचिका पर सुनवाई की जाएगी. याचिका में कहा गया है कि सर्वे की इजाजत वाला आदेश प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट के खिलाफ है. यानी ज्ञानवापी मस्जिद में राजनीतिक घमासान के साथ-साथ अब कोर्ट में भी लंबी लड़ाई चलने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें- ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे: सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, जानिए क्या है पूरा विवाद
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.