पिछले दो हफ्ते में यूं बढ़ा दिल्ली में प्रदूषण, ये तीन दिन सबसे खतरनाक रहे

सरकार पानी के टैंकरों और स्प्रिंकलर सिस्टम के जरिए प्रदूषण कम करने की कोशिश कर रही है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 10, 2021, 07:48 PM IST
  • दिवाली पर पटाखों की वजह से प्रदूषण बढ़ा
  • PM2.5 खतरनाक रूप से ऊंचा हो गया है
पिछले दो हफ्ते में यूं बढ़ा दिल्ली में प्रदूषण, ये तीन दिन सबसे खतरनाक रहे

नई दिल्ली: देश की राजधानी में प्रदूषण का स्तर वर्तमान में सबसे गंभीर श्रेणी में है. यह पर्यावरण संरक्षण एजेंसी (ईपीए) की वह श्रेणी है, जिसे 'बहुत अस्वस्थ' हवा कहा जाता है. 

विशेषज्ञों के मुताबिक इसका अर्थ है कि सभी को, विशेष रूप से सांस की बीमारियों वाले लोगों को बाहरी गतिविधि और व्यायाम से बचना चाहिए. 

दिवाली के बाद बढ़ा प्रदूषण
दिवाली पर पटाखों की वजह से पिछले हफ्ते से हवा में कण प्रदूषण बढ़ गया. सरकार पानी के टैंकरों और स्प्रिंकलर सिस्टम के जरिए प्रदूषण कम करने की कोशिश कर रही है.

ईंट भट्टों या कुछ बिजली उत्पादकों जैसे वायु प्रदूषण पैदा करने वाले विशिष्ट उद्योगों को उत्पादन बंद करने या धीमा करने का आदेश दिया गया था. शनिवार को तेज हवाओं ने कुछ राहत तो दी, लेकिन फिर भी प्रदूषण के स्तर में खास सुधार नहीं आया है.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

5 से 7 नवंबर तक ज्यादा था प्रदूषण
शहर में अमेरिकी दूतावास द्वारा रिपोर्ट किए गए डेटा से पता चलता है कि हाल के दिनों में PM2.5 (वायुमंडलीय कण पदार्थ जिसका व्यास 2.5 माइक्रोमीटर से कम है) का स्तर कितना खतरनाक रूप से ऊंचा हो गया था. 

सबसे खराब रीडिंग शुक्रवार से रविवार तक, दिवाली के सीधे बाद के दिनों में थी, जिसमें ईपीए श्रेणी 'खतरनाक' में पीएम2.5 का स्तर 300 से ऊपर था. 

पिछले 14 दिनों में अमेरिकी दूतावास के पास प्रदूषण 
(पीएम 2.5) का स्तर

अक्टूबर 27 - 153
अक्टूबर 28 - 179
अक्टूबर 29 - 192
अक्टूबर 30 - 190
अक्टूबर 31 - 185
नवंबर 01-   191
नवंबर 02-   181
नवंबर 03-  188
नवंबर 04-  202
नवंबर 05-  350
नवंबर 06-  398
नवंबर 07-  381
नवंबर 08-  298
नवंबर 09-  294

(स्रोत- वर्ल्ड क्वालिटी इंडेक्स)

ये भी पढ़ें- Sushant Singh Rajput Case: रिया चक्रवर्ती को मिली बड़ी राहत, बैंक अकाउंट्स हुए डीफ्रीज

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़