नोएडा से राहत भरी खबर, 14 क्षेत्र कंटेंटमेंट जोन से बाहर

कोरोना वायरस के कारण देशभर में लोग कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं. इस बीच उत्तरप्रदेश में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित जिलों में से एक नोएडा से राहत भरी खबर आई है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 15, 2020, 03:31 PM IST
नोएडा से राहत भरी खबर, 14 क्षेत्र कंटेंटमेंट जोन से बाहर

लखनऊ: कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में एक तरफ बढ़ोत्तरी हो रही है तो दूसरी तरफ कुछ ऐसी खबरें भी आती हैं जो लोगों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं. उत्तरप्रदेश सरकार की ओर से कहा गया है कि गौतमबुद्ध नगर जिले के कुल 14 क्षेत्र कंटेंटमेंट जोन से बाहर आ गए हैं. फिलहाल जिले में कुल 35 कंटेन्मेंट जोन हैं, जिन्हें दो कैटेगरी में बांटा गया है.

इस तरह हैं दोनों कैटेगरी

जिला प्रशासन के मुताबिक पहली कैटेगरी में उस जोन को रखा गया है, जहां पर एक कोरोना संक्रमित पाया गया है. ऐसे इलाके को 400 मीटर के दायरे से सील किया गया है.वहीं दूसरी कैटेगरी में एक से ज्यादा कोरोना संक्रमितों वाला जोन बनाया गया है. इस जोन के इलाकों को 1 किलोमीटर की सीमा को सील किया गया है. जानकारी के अनुसार, पहली कैटेगरी में जिले के 17 इलाके और दूसरे कैटेगरी में जिले के 18 इलाके शामिल हैं.

दो सौ से भी अधिक कोरोना संक्रमित

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गुरूवार (14 मई) तक गौतम बुद्ध नगर में संक्रमितों लोगों की कुल संख्या बढ़कर 236 हो गयी थी. वहीं देशभर में कोविड-19 के मरीजों का आंकड़ा 80 हजार को भी पार गया है. देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 81,970 पहुंच गई है. इससे ठीक होने वालों का आंकड़ा 27,920 और मौत का आंकड़ा 2,649 हो गया है.

ये भी पढ़ें- क्या बंगाल में मजहबी कट्टरपंथियों के वोट से जीत जाएंगी ममता बनर्जी?

कंटेंटमेंट में कौन से जिले होते हैं शामिल

इसमें वे जिले शामिल होते हैं जिनमें कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित तो नहीं हुआ है, लेकिन जहां इसकी आशंका ज्यादा है. इन इलाकों से कुछ लक्षणों के आधार पर लोगों की जांच होती है. ऐसे इलाकों में अनिवार्य सेवा और सुरक्षा मामले को छोड़ किसी गतिविधि की अनुमति नहीं होगी.

पूरे देश में सरकार ने कोरोना के संक्रमण को जिलों के आधार पर विभाजित कर दिया है. इसका निर्धारण जिलों में कोरोना के मामलों के आधार पर हो रहा है. इनमें रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन शामिल हैं.

ट्रेंडिंग न्यूज़