कांग्रेस को मजबूत इच्छाशक्ति की जरूरत कह प्रशांत किशोर ने नहीं थामा पार्टी का 'हाथ'

Prashant Kishor, Congress: कांग्रेस ने मंगलवार को आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पार्टी के लिए काम नहीं करेंगे. ऐसा इसलिए कि प्रशांत किशोर ने साल 2024 के आम चुनाव के लिए बनाए गए अधिकार प्रदत्त कार्य समूह (एंपावर्ड एक्शन ग्रुप) का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 26, 2022, 05:47 PM IST
  • कांग्रेस के लिए काम नहीं करेंगे किशोर
  • कांग्रेस को लीडरशिप की जरूरतः प्रशांत
कांग्रेस को मजबूत इच्छाशक्ति की जरूरत कह प्रशांत किशोर ने नहीं थामा पार्टी का 'हाथ'

नई दिल्लीः Prashant Kishor, Congress: कांग्रेस ने मंगलवार को आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पार्टी के लिए काम नहीं करेंगे. ऐसा इसलिए कि प्रशांत किशोर ने साल 2024 के आम चुनाव के लिए बनाए गए अधिकार प्रदत्त कार्य समूह (एंपावर्ड एक्शन ग्रुप) का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है.

सोनिया गांधी की तरफ से समूह के गठन की घोषणा के एक दिन बाद यह ऐलान किया गया है.

प्रशांत किशोर ने पार्टी में शामिल होने से किया इनकार
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने एक ट्वीट में कहा, "प्रशांत किशोर के साथ एक प्रस्तुति और चर्चा के बाद, कांग्रेस अध्यक्ष ने एक अधिकार प्रदत्त कार्य समूह 2024 के चुनाव के लिए गठित किया और उन्हें परिभाषित जिम्मेदारी के साथ समूह के हिस्से के रूप में पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया, मगर उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने से मना कर दिया. हम पार्टी को दिए गए उनके प्रयासों और सुझावों की सराहना करते हैं."

21 अप्रैल को आठ सदस्यीय समिति की तरफ से एक रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद समूह का गठन किया गया था.

कांग्रेस ने गठित किया था समूह
पार्टी ने सोमवार को एक आधिकारिक बयान में कहा था, "कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 21 अप्रैल को आठ सदस्यीय समूह से एक रिपोर्ट मिली. आज उन्होंने समूह के साथ रिपोर्ट पर चर्चा की. चर्चा के आधार पर, कांग्रेस अध्यक्ष ने संबोधित करने के लिए 2024 के लिए एक अधिकार प्राप्त कार्य समूह का गठन करने का निर्णय लिया है."

कांग्रेस को मजबूत इच्छाशक्ति की जरूरतः प्रशांत
वहीं, प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर बताया, मैंने अधिकार प्रदत्त कार्य समूह और पार्टी में शामिल होने का व चुनाव में जिम्मेदारी संभालने का कांग्रेस का प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया है. मेरी राय यह है कि पार्टी की अंदरूनी समस्याओं से निपटने के लिए कांग्रेस को मुझसे ज्यादा लीडरशिप और मजबूत इच्छाशक्ति की आवश्यकता है.

यह भी पढ़िएः नवनीत राणा के साथ थाने में क्यों हुआ 'बुरा व्यवहार'? गृह मंत्रालय ने महाराष्ट्र सरकार से मांगी रिपोर्ट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़