नई दिल्ली: आज दुनिया में छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. कोरोना वायरस की महामारी के चलते इस बार संयुक्त राष्ट्र संघ ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम 'सेहत के लिए योग, घर से योग" रखा है.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी की बड़ी बातें
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने देश को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को एकजुटता का दिन बताया. कहा- दुनिया में योग ने बंधुत्व को बढ़ावा दिया है. पीएम मोदी ने कोरोना से लड़ाई में योग को सबसे अहम बताया.
'कोरोना से लड़ाई में योग की भूमिका सबसे अहम'
प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना से लड़ाई में योग की भूमिका को सबसे अहम बताया. उन्होंने कहा कि "जहां कोरोना श्वसन तंत्र पर हमला करता है, वहीं योग उसी श्वसन तंत्र को मजबूत बनाने का काम करता है. प्राणायाम का अभ्यास करने से हमें कोरोना से लड़ने में मदद मिलती है."
पीएम मोदी ने बताया कि योग का साधक कभी संकट में धैर्य नहीं खोता है. योग का अर्थ ही है- ‘समत्वम् योग उच्यते’ अर्थात, अनुकूलता-प्रतिकूलता, सफलता-विफलता, सुख-संकट, हर परिस्थिति में समान रहने, अडिग रहने का नाम ही योग है
पीएम ने गीता की बात याद दिलाकर बताया महत्व
PM ने याद दिया कि "जब हम योग के माध्यम से समस्याओं के समाधान और दुनिया के कल्याण की बात कर रहे हैं, तो मैं योगेश्वर कृष्ण के कर्मयोग का भी आपको पुनः स्मरण करना चाहता हूं.
गीता में भगवान कृष्ण ने योग की व्याख्या करते हुए कहा है- ‘योगः कर्मसु कौशलम्’ अर्थात्, कर्म की कुशलता ही योग है
हमारे यहां कहा गया है-
युक्त आहार विहारस्य, युक्त चेष्टस्य कर्मसु।
युक्त स्वप्ना-व-बोधस्य, योगो भवति दु:खहा।।
अर्थात्, सही खान-पान, सही ढंग से खेल-कूद, सोने-जागने की सही आदतें, और अपने काम, अपनी duties को सही ढंग से करना ही योग है."
इस मौके पर पीएम ने स्वामी विवेकानंद को किया याद
प्रधानमंत्री मोदी ने योग दिवस पर स्वामी विवेकानंद को याद किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद कहते थे- “एक आदर्श व्यक्ति वो है जो नितांत निर्जन में भी क्रियाशील रहता है और अत्यधिक गतिशीलता में भी सम्पूर्ण शांति का अनुभव करता है”.
उन्होंने .ये भी कहा कि "किसी भी व्यक्ति के लिए ये एक बहुत बड़ी क्षमता होती है. किसी भी परिस्थिति में अडिग रहने का नाम ही योग है. योग हमें अंदर से मजबूत बनाता है. योग हमें एकांत में भी एक्टिव बनाए रखता है. व्यस्त रहने के बावजूद योग से सम्पूर्ण शांति का अनुभव करता."
गुजरात के वडोदरा में 15 देशों के 1500 लोगों ने एक साथ योग कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया. सभी लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़े थे. कोरोना संकट की वजह से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर घर से ही योग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: सूर्य नमस्कारः सूर्य उपासना की वह प्राचीन व्यायाम पद्धति जो निरोगी बनाती है काया
आपको बता दें, प्रधानमंत्री मोदी के आग्रह पर संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 2015 से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का फैसला किया था.
इसे भी पढ़ें: कोरोना संकट और सूर्यग्रहण के बीच जानिए कैसे आयोजित हो रहा है योग दिवस
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने शुरू किया गरीब रोजगार अभियान, प्रवासी मजदूरों को मिलेगा लाभ