चुनाव हारने के बावजूद मोदी सरकार 3.0 में इस नेता को मिला बड़ा पद, जानें कौन हैं रवनीत सिंह बिट्टू

लोकसभा चुनाव 2024 के समापन और उसके रिजल्ट के बाद अब मोदी सरकार ने मंत्रियों का गठन कर लिया है. भाजपा के सभी मंत्रियों को उनके मंत्रालय बांट दिए गए हैं.

Written by - Shruti Kaul | Last Updated : Jun 10, 2024, 09:38 PM IST
  • कांग्रेस से भाजपा में हुए थे शामिल
  • बेअंत सिंह के पोते हैं रवनीत बिट्टू
चुनाव हारने के बावजूद  मोदी सरकार 3.0 में इस नेता को मिला बड़ा पद, जानें कौन हैं रवनीत सिंह बिट्टू

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के समापन और उसके रिजल्ट के बाद अब मोदी सरकार ने मंत्रियों का गठन कर लिया है. भाजपा के सभी मंत्रियों को उनके मंत्रालय बांट दिए गए हैं. वहीं इस बार पार्टी ने अल्पसंख्यक मंत्रालय का जिम्मा पंजाब के नेता रवनीत सिंह बिट्टू को सौंपा है. 

चुनाव हारने पर भी पाया कैबिनेट 
रवनीत सिंह बिट्टू पंजाब की लुधियाना सीट से लोकसभा चुनाव हारे थे, हालांकि इसके बाद भी वह कैबिनेट में जगह पाने में कामयाब हुए हैं. वह कांग्रेस की तरफ से 2 बार सांसद भी रह चुके हैं. मोदी सरकार की 3.0 सरकार में रवनीत सिंह बिट्टू पंजाब से मंत्री पद पाने वाले एकमात्र नेता हैं. बता दें कि रवनीत सिंह बिट्टू लोकसभा चुनाव में 21 हजार वोटों के अंतर से चुनाव हारे थे. 

कौन हैं रवनीत सिंह बिट्टू?
बता दें कि रवनीत सिंह बिट्टू पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते हैं. वह 3 बार कांग्रेस की ओर से लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. उन्होंने साल 2019 में आनंदपुर साहिब से चुनाव जीता था. वह साल 2014 और साल 2019 में लुधियाना से सांसद भी चुने गए थे. 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले ही रवनीत सिंह बिट्टू कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे. 

बेअंत सिंह के पोते हैं रवनीत
रवनीत सिंह पंजाब के पूर्न मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते हैं. पंजाब में आतंकवाद के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ने वाले बेअंत सिंह को अंत में आतंकवाद का ही शिकार होना पड़ा था. बता दें कि साल 1995 में आतंकवादियों ने पंजाब सचिवालय के बाहर बेअंत सिंह सिंह की कार को बम से उड़ा दिया था. इस हमले में बेअंत सिंह के साथ 16 अन्य लोगों की मौत हो गई थी. रवनीत सिंह अपने भाषणों में अक्सर पंजाब में शांति की वकालत करते हैं. वह हिंदू-सिख भाईचारे के समर्थक हैं. इसके अलावा वह लगातार पंजाब में बढ़ते आतंकवाद और अलगावाद के खिलाफ भी खुलकर बोलते हैं.  

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़