जयपुर. भारतीय जनता पार्टी राजस्था में कांग्रेस को हराकर जीत की जबरदस्त तैयारी कर रही है. लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं को एक लोकप्रिय चेहरे की कमी महसूस हो रही है. समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी कार्यकर्ताओं को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की 'कमी खल रही है' और समझ नहीं पा रहे हैं कि 'कोई प्रमुख चेहरा' अभियान का नेतृत्व क्यों नहीं कर रहा है.
वसुंधरा की कमी?
रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी कार्यकर्ताओं वसुंधरा राजे भीड़ खींचने वाली नेता हैं और उनकी मौजूदगी से कार्यकर्ताओं में उत्साह आता है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी में एक चेहरा नहीं बल्कि कई चेहरे हैं जो आगे बढ़कर नेतृत्व कर रहे हैं.
क्या बोले कार्यकर्ता
पोखरण विधानसभा से गुलाब सिंह कहते हैं- वसुंधरा राजे रैलियां निकालती थीं तो चारों ओर उत्साह होता था. महिलाएं भी शामिल होती थीं. आजकल महिलाओं की भागीदारी कम है. राजे के बाद पार्टी में कोई मजबूत चेहरा नहीं रहा जिसे कार्यकर्ता अपना नेता मान सकें.
गुलाब सिंह की अपील है कि वरिष्ठ नेताओं को इस मोर्चे पर सोचना चाहिए और एक चेहरा लाना चाहिए जिसके पास पार्टी कार्यकर्ता अपने स्थानीय मुद्दों पर चर्चा कर सकें. एक अन्य नेता लोकेश ने कहा-जब राजे यात्राएं निकालती थीं, तो महिलाएं अपने आप उनके साथ जुड़ती थीं. वह था राजे और महिला मतदाताओं का जुड़ाव, जिसका वर्तमान में मौजूदा हालात में अभाव दिख रहा है. वहीं गहलोत सरकार पहले ही महिलाओं की 50 फीसदी आबादी को मुफ्त मोबाइल फोन देकर टैप कर चुकी है, भारी भीड़ आ रही है, हालांकि, भाजपा ने अभी तक राजस्थान में ऐसी कोई पहल शुरू नहीं की है.
यह भी पढ़िएः PM Modi 73rd Birthday: जन्मदिन पर यशोभूमि की सौगात देंगे पीएम मोदी, विश्वकर्मा योजना होगी शुरू
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.