नई दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होंगे. उनके राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में आने की पुष्टि विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलोक कुमार ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी 22 जनवरी को अयोध्या में मौजूद रहेंगे.
आडवाणी ने न्योता किया स्वीकार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वीएचपी नेताओं ने दिसंबर में बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता दिया था. आडवाणी ने मंदिर के उद्घाटन का न्योता स्वीकार कर लिया है. वहीं इस दौरान उनके लिए सभी प्रकार की मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
'भव्य प्रसंग में उपस्थिति का मौका मिला'
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस संबंध में आडवाणी ने कहा कि यह बड़े सौभाग्य का योग है कि ऐसे भव्य प्रसंग पर प्रत्यक्ष उपस्थिति का मौका मिला है. श्री राम का मंदिर केवल पूजा की दृष्टि से अपने आराध्य का मंदिर केवल ऐसा प्रसंग नहीं है. यह देश की पवित्रता और मर्यादा की स्थापना पक्की होने का भी प्रसंग है.
सबके मन में एक विश्वास आया हैः आडवाणी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कहा कि इतने वर्षों के बाद भारत के स्व के प्रतीक का पुनर्निर्माण हमने किया. यह हमारे पुरुषार्थ के आधार पर किया. दूसरा हमें जो एक दिशा चाहिए जिसे पाने का प्रयास हम दशकों से कर रहे थे वो हमें मिल गई है. सबके मन में एक विश्वास आया है. ऐसे में हम वहां प्रत्यक्ष उपस्थित होंगे. उस प्रसंग को देखेंगे.
उन्होंने कहा कि किसी जन्म में पुण्य किया होगा उसी का फल हमको मिल रहा है. आडवाणी ने कहा, मैं आपका कृतज्ञतापूर्वक धन्यवाद देता हूं. यह तो मांग कर भी न मिलने वाला मौका है. यह मिला है. जरूर उसमें मौजूद रहूंगा.
यह भी पढ़िएः 22 जनवरी को यूपी में स्कूल, कॉलेजों की छुट्टी, नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें, CM योगी का ऐलान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.