अयोध्या. आगामी 22 जनवरी को दोपहर में 12:20 पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त है. पौष शुक्ल द्वादशी दिन प्राण प्रतिष्ठा होगी. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सर संघचालक डॉ. मोहन भगवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बड़ी संख्या में दिग्गज मौजूद रहेंगे. इतना ही नहीं देश के विभिन्न क्षेत्रों से मठ-मंदिरों के चार हजार से अधिक संत, महंत और साधु-संन्यासी भी रहेंगे. 125 से अधिक परंपराओं तथा उपासना पद्धतियों से जुड़े आचार्य, मंडलेश्वर, महामंडलेश्वर भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उपस्थित रहेंगे.
श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कहा है कि 22 जनवरी को पास-पड़ोस के लोगों के साथ अपने नजदीकी मंदिर में जाएं और भजन-कीर्तन करें. आवश्यकता के मुताबिक इन स्थानों पर एलईडी, टीवी लगाएं और दूरदर्शन से होने वाले सीधा प्रसारण से अयोध्या में हो रही प्राण प्रतिष्ठा के सहभागी बनें. स्थानीय मंदिरों में आरती करें. प्रसाद का वितरण करें. दीपक जलाएं. करोड़ों लोगों के दीपक जलाने का संदेश सारे संसार को जाना चाहिए.
संपूर्ण विश्व के श्रीराम भक्तों को श्रीरामलला के "प्राण प्रतिष्ठा" कार्यक्रम के संबंध में संदेश। pic.twitter.com/5uIz1zfOI1
— Champat Rai (@ChampatRaiVHP) January 8, 2024
108 फुट लंबी धूपबत्ती, डेढ़ महीने तक जलेगी
इस बीच राम मंदिर को सुगंधित करने के लिए गुजरात के वडोदरा से 108 फीट लंबी धूप बत्ती अयोध्या लाई जा रही है, जो भरतपुर से होते हुए आगरा के फतेहपुर सीकरी और किरावली पहुंची. वडोदरा से शुरू हुआ सफर धूपबत्ती की शोभायात्रा में बदल गया है. 3,610 किलो वजन की 108 फुट लंबी और करीब साढ़े तीन फीट चौड़ी धूपबत्ती को देखने के लिए भारी संख्या में लोग जुट रहे हैं. धूपबत्ती 6 महीने में वडोदरा में तैयार की गई है. डेढ़ महीने तक अनवरत चलेगी. 50 किलोमीटर क्षेत्र में अपनी खुशबू फैलाएगी.
गुजरात से माता सीता के लिए भेजी जाएगी स्पेशल साड़ी
वहीं गुजरात के सूरत शहर में तैयार की गई एक विशेष साड़ी को 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए भेजा जाएगा. इस साड़ी पर भगवान राम और अयोध्या मंदिर की तस्वीरें उकेरी गई हैं और इसे भगवान राम की पत्नी सीता के लिए तैयार किया गया है. साड़ी तैयार करने वाले कपड़ा कारोबारी राकेश जैन ने कहा-पूरी दुनिया में खुशी का माहौल है क्योंकि भगवान राम का कई वर्षों बाद अयोध्या मंदिर में अभिषेक किया जा रहा है. माता जानकी और भगवान हनुमान सबसे ज्यादा प्रसन्न हैं.
ये भी पढ़ेंः मालदीव के राजदूत को भारतीय विदेश मंत्रालय ने मीटिंग में क्या कहा? जानें Inside Story
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.