नई दिल्ली. संसद में चल रहे बजट सत्र का शनिवार को आखिरी दिन होगा. एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के आखिरी बजट सत्र के आखिरी दिन शनिवार को संसद भवन पूरी तरह से राममय होने जा रहा है. दरअसल दोनों सदनों- लोकसभा और राज्यसभा में अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर चर्चा होगी. यही नहीं बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह राम मंदिर को लेकर सदन में प्रस्ताव पेश करेंगे जिसका अनुमोदन शिवसेना (शिंदे गुट) के सांसद श्रीकांत एकनाथ शिंदे द्वारा किया जाएगा.
पीएम मोदी का होगा अभिनंदन
रिपोर्ट के मुताबिक अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने के सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया जाएगा और उन्हें धन्यवाद भी दिया जाएगा. लोकसभा के एजेंडे के अनुसार, शनिवार 10 फरवरी को सदन में नियम 193 के तहत अयोध्या में बने भव्य एवं ऐतिहासिक राम मंदिर और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर चर्चा होगी.
पार्टी सांसदों को जारी व्हिप
समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि शनिवार को राज्यसभा में भी अयोध्या में बने भव्य एवं ऐतिहासिक राम मंदिर और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर चर्चा होगी. राज्यसभा में नियम 176 के तहत अयोध्या में बने भव्य एवं ऐतिहासिक राम मंदिर और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर चर्चा हो सकती है. इसी क्रम में बीजेपी ने दोनों सदनों में अपने सभी सांसदों को तीन लाइन व्हिप जारी कर दिन भर सदन की कार्यवाही के दौरान मौजूद रहने का निर्देश भी दिया हैं.
पीएम दे सकते हैं समापन भाषण
साथ ही कल ही प्रधानमंत्री मोदी शाम को 5 बजे के लगभग लोकसभा में अपना समापन भाषण दे सकते हैं. हालांकि, सदन की कार्यवाही के एजेंडे के अनुसार समय में बदलाव भी हो सकता है. पीएम मोदी के इस भाषण को लोकसभा के कई सांसदों के लिए फेयरवेल स्पीच भी बताया जा रहा है क्योंकि इसके बाद लोकसभा का चुनाव होना है और वर्तमान लोकसभा के कई सांसद अगली लोकसभा के सदस्य नहीं रहेंगे.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.