नई दिल्लीः RSS leader Indresh Kumar Statement: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ यानी RSS के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने देश के मुसलमानों और अन्य धर्मों के लोगों से खास अपील की है. उन्होंने देश में रहने वाले सभी धर्मों के लोगों से अपील की है कि उन लोगों को सभी विवादित स्थलों को अपनी इच्छा से हिंदुओं को सौंप देना चाहिए. इंद्रेश कुमार ने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का संदेश बिल्कुल क्लियर था, जब उनकी ओर से कहा गया था कि हर मस्जिद में शिवलिंग तलाशने की जरूरत नहीं है.
'आपसी संघर्ष को समाप्त करना था मकसद'
इंद्रेश कुमार का कहना है कि मोहन भागवत के उस बयान का मकसद आपसी संघर्ष को समाप्त कर समाज से नफरत और हिंसा को खत्म करना था. उन्होंने आगे कहा कि भारत में सनातन के सभी मंदिरों को विदेशी आक्रांताओं ने ध्वस्त किया था. मोहन भागवत ने बहुत ही स्पष्ट कहा है कि हर जगह खोजने की जरूरत नहीं है. सच्चाई सभी के सामने है और हर किसी को उस सच्चाई को स्वीकार करने की जरूरत है.
'हिंदुओं को सौंप देना चाहिए विवादित धार्मिक स्थल'
RSS वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने आगे कहा कि मुसलमानों तथा अन्य धर्मों के लोगों को आगे आना चाहिए और हिंदुओं के विवादित धार्मिक स्थलों को हिंदुओं को सौंप देना चाहिए. अयोध्या के राम मंदिर पर चर्चा करते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा कि भारत में राम मंदिर के निर्माण से पूरे दुनिया में खुशी का माहौल है. राम मंदिर सभी के लिए है और सभी में है.
'सभी धर्मों को समान रूप से अपनाता है भारत'
उन्होंने आगे कहा कि भारत ऐसा राष्ट्र है, जो सभी धर्मों को समान रूप से अपनाता है और उसका सम्मान करता है. इसलिए राम मंदिर को राष्ट्रीय मंदिर कहना उचित है. बता दें कि देश में कई ऐसे धार्मिक स्थल हैं, जिनपर हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच विवाद चल रहे हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.