नई दिल्लीः अपने जूनियर पहलवान की हत्या के आरोपी ओलंपियन सुशील कुमार की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. इस मर्डर केस में जहां रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर सुशील पर शिकंजा भी बढ़ता जा रहा है. इसी बीच दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुशील कुमार के खिलाफ प्रिंस दलाल को ही पुलिस की टीम सरकारी गवाह बनाकर भी पेश कर सकती है.
वारदात वाली जगह था प्रिंस
बताते हैं की प्रिंस दलाल वही शख्स है जो पहलवान सागर पर हुए हमले वाले दिन सुशील के साथ न सिर्फ वहां मौजूद था बल्कि उसी ने सुशील के कहने पर इस मारपीट की घटना का वीडियो भी बनाया था. जी न्यूज ने सुशील के हाथ में डंडा लिए जो फोटो चलाया था वो फोटो प्रिंस दलाल ने ही मोबाइल से रिकॉर्ड किया था. अब इसी आधार पर पुलिस टीम उसे सरकारी गवाह बनाकर सुशील पर और शिकंजा कस सकती है.
पुलिस को इस शख्स की तलाश
वहीं, दूसरी ओर इस मामले में चल रही जांच में सामने आया है कि फरारी के दौरान सुशील कुमार 5-6 दिन तक पंजाब के बठिंडा और मोहाली में एक फ्लैट में रुका था. यह खेल जगत से जुड़े किसी शख्स का फ्लैट बताया जा रहा है. पुलिस को अब इस शख्स की भी तलाश है.
मार्च से ही पनप रही थी नफरत
पुलिस को जांच के दौरान ये भी पता चला की सुशील में बदला लेने की भावना मार्च में ही आ गई थी. छत्रसाल स्टेडियम में सुशील पहलवान को लगता था की उसकी इमेज को सागर और सोनू खराब कर रहे हैं. उसकी इमेज गिरती है जा रही है. इसलिए उसने मार्च से ही बदला लेने की ठान ली थी.
ये भी पढ़ेंः अलीगढ़ में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 22 पहुंची, सांसद ने कहा 30 से ज्यादा लोगों की मौत
एक कहानी ये भी
सूत्रों के मुताबिक,पुलिस को पूछताछ में पता चला की दिल्ली के गैंगस्टर काला झटैडी के रिश्तेदार सोनू माहल ने फ्लैट पर पार्टी रखी थी,जिसमें एक महिला मित्र को भी बुलाया था. तभी उस फ्लैट पर अजय पहुंच गया था. लेकिन उस वक्त सोनू और सागर फ्लैट पर नहीं थे. वहां सोनू की महिला मित्र और कुक था. अजय ने उसकी महिला मित्र को बहुत बुरा बोला था. अजय के जाने के बाद सोनू और सागर आए और उसने फोन कर अजय और सुशील को गालियां दी और कोच ने सुलह करवाकर फ्लैट खाली करवा दिया था.पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुशील पहलवान बार-बार पुलिस को बता रहा है की उसे काला झटैडी से जान का खतरा है. उसने फरारी के दौरान भी काला झटैडी से माफ करने की बात अपनी पहुंचाई थी.
ये भी पढ़ेंः निहा खान को 'वैक्सीन जिहाद' पड़ा भारी, हुआ FIR का आदेश, अब नौकरी जाने की बारी
क्या है पूरा मामला
दरअसल, पिछले दिनों छत्रसाल स्टेडियम में कुछ पहलवानों के बीच मारपीट हुई थी. इसमें सागर धनखड़ नामक एक पहलवान की मौत हो गई. इस हत्या का आरोप सुशील कुमार पर लगा. पुलिस ने 11 दिनों की खोज के बाद सुशील को गिरफ्तार किया है. सुशील अभी पुलिस की रिमांड में है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.