भोपाल: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के सबसे करीबी साथी माने जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को उसकी हद दिखा दी है. उन्होंने साबित कर दिया कि मध्यप्रदेश की राजनीति में जिस तरीके से उन्हें किनारे किया गया उसका बदला वो किसी भी कीमत पर ले सकते हैं. होली के मौके पर सिंधिया ने कांग्रेस की होली खराब कर दी. कमलनाथ ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि ये होली उनके राजनीतिक जीवन की सबसे बुरी होली साबित होगी. जब पत्रकारों ने सिंधिया से सवाल किया तो उन्होंने कहा- हैप्पी होली.
इस्तीफे लेकर स्पीकर के आवास पहुंचे गोपाल भार्गव
#MadhyaPradesh: Leader of Opposition in state assembly Gopal Bhargava, Narottam Mishra, and other BJP leaders reach the residence of state assembly Speaker NP Prajapati to submit the resignations of 19 Congress MLAs. pic.twitter.com/voMcoKlxTt
— ANI (@ANI) March 10, 2020
मध्य प्रदेश में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव और नरोत्तम मिश्रा बेंगलुरू से 19 विधायकों के इस्तीफे लेकर विधानसभा अध्यक्ष एन पी प्रजापति के आवास पर पहुंचे. यहां पर वे सभी विधायकों के इस्तीफे उन्हें सौंपेंगे और स्पीकर आगे की कार्रवाई करेंगे. विधानसभा अध्यक्ष एन पी प्रजापति ने कहा कि वे संविधान के अनुसार सभी पक्षों पर विचार करके अंतिम निर्णय लेंगे.
भाजपा मुख्यालय पर बैठक शुरू
Delhi: Defence Minister Rajnath Singh and Union Minister Nitin Gadkari arrive at BJP headquarters. pic.twitter.com/h26SNj8rjQ
— ANI (@ANI) March 10, 2020
भाजपा के मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया है. नितिन गडकरी, अमित शाह, राजनाथ सिंह बैठक में शामिल होने के लिये भाजपा मुख्यालय पहुंच गये हैं. आपको बता दें कि इस बैठक में पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होने के लिये पहुंच गये हैं. इसमें सरकार गठन पर निर्णय लिया जाएगा.
जल्द इस्तीफा देंगे कमलनाथ
मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार का गिरना तय हो गया है क्योंकि उनकी पार्टी के 22 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. राज्य में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ कभी भी अपना इस्तीफा दे सकते हैं. विधायकों के इस्तीफा देने की संख्या लगातार बढ़ रही है. मनोज चौधरी ने अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में कैसे बदली सियासी हवा, जानिये आज का पूरा घटनाक्रम