नई दिल्ली. सीट शेयरिंग और लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस पार्टी की अहम बैठक जारी है. पार्टी सीट शेयरिंग के मुद्दे पर जल्द घोषणा कर सकती है. बैठक में इस कमेटी के सदस्य केसी वेणुगोपाल, अजय माकन मौजूद हैं. इन नेताओं के साथ कांग्रेस अध्यक्ष और सोनिया गांधी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा कर रहे हैं. समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले के कहा है कि इंडिया ब्लॉक में सीट शेयरिंग को लेकर जल्द घोषणा की जा सकती है.
Congress President Mallikarjun Kharge and CPP Chairperson Sonia Gandhi held a meeting with members of the National Alliance Committee of Congress along with AICC General Secretary KC Venugopal, AICC Treasurer Ajay Maken to discuss the preparations of Loksabha polls and alliance…
— ANI (@ANI) February 12, 2024
बता दें कि बीते कुछ दिनों के दौरान इंडिया गठबंधन के सहयोगियों ने या तो ब्लॉक छोड़ा है या फिर अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. सोमवार को राष्ट्रीय लोकदल ने भी इंडिया गठबंधन छोड़कर एनडीए ज्वाइन करने की घोषणा कर दी है. माना जा रहा है कि अब कांग्रेस की इस अहम बैठक के बाद सीट शेयरिंग फॉर्मूले की घोषणा हो सकती है. इसी के साथ सीट शेयरिंग पर अन्य दलों के साथ बातचीत भी तेजी के साथ आगे बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव के पास कितनी संपत्ति, जानें लालू परिवार में कौन सबसे अमीर?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.