देश में गहराते कोरोना संकट पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछे सवाल, नेशनल प्लान के मुद्दे पर हुई सुनवाई

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मुद्दे पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से कहा कि कुछ राष्ट्रीय मुद्दों पर सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप की जरूरत है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 27, 2021, 04:27 PM IST
  • सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर पूछा सवाल
  • कोर्ट ने पूछा युवाओं को एक मई से कैसे लगेगी वैक्सीन क्या है प्लान
देश में गहराते कोरोना संकट पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछे सवाल, नेशनल प्लान के मुद्दे पर हुई सुनवाई

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने कुछ दिनों पहले ही देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर स्वत: संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार से नेशनल प्लान मांगा था. इस मसले पर मंगलवार को सुनवाई करते सुप्रीम कोर्ट के जज डीवाय चंद्रचूड़, जस्टिस एल. नागेश्वर राव और जस्टिस एस. रविंद्र भट्ट की बेंच ने कहा, 'राष्ट्रीय संकट के समय यह अदालत मूकदर्शक नहीं रह सकती. हमारा मकसद है कि हम हाईकोर्ट्स की मदद के साथ अपनी भूमिका अदा करें. वर्तमान समय में हाईकोर्ट्स की भी अहम भूमिका है.'

हाईकोर्ट की मदद करेगा सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान यह भी कहा कि इन सुनवाइयों का उद्देश्य हाईकोर्ट्स का दमन करना बिल्कुल भी नहीं. हाईकोर्ट्स यह अच्छी तरह से समझ सकते हैं कि उनकी क्षेत्रीय सीमाओं एक भीतर क्या हो रहा है.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर हाईकोर्ट को क्षेत्रीय सीमाओं के कारण किसी मुद्दे से  निपटने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है, तो हम आगे आकर उनकी मदद करेंगे.

यह भी पढ़िए: किसान मोर्चा ने लिया बड़ा फैसला, दिल्ली के अस्पतालों में बांटेंगे खाने के पैकेट और जरूरी सामान

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछे सवाल

देश के कई राज्यों से ऑक्सीजन की कमी की खबरें सामने आने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा कि उनके पास ऑक्सीजन को लेकर क्या प्लान है. वर्तमान में देश में ऑक्सीजन का वितरण किस प्रकार हो रहा है.

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी पूछा कि देश में युवाओं को एक मई से वैक्सीन कैसे मिलेगी, देश के पास फिलहाल कितनी वैक्सीन हैं. सभी का वैक्सीनेशन कैसे हिगा और सरकार इसे लेकर क्या योजना बना रही है. 

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी पूछा कि देश में वैक्सीन की कीमतें अलग-अलग क्यों हैं और इनके निर्धारण का आधार क्या है. 

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से रेमडेसिविर जैसी जरूरी दवाओं की आपूर्ति को लेकर भी सवाल पूछा. 

इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों से भी यह सवाल पूछा कि उनकी कोरोना संकट को लेकर क्या तैयारी है.  

यह भी पढ़िए: Corona In India: कोरोना मामलों में दिखी मामूली कमी, 24 घंटे में आए 3 लाख से ज्यादा केस

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़