नई दिल्ली: केंद्र द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन की अगुवाई कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को दिल्ली के अस्पतालों में खाना और जरूरी सामान बांटने का ऐलान किया है.
दिल्ली के अस्पतालों में खाना बांटेगा किसान मोर्चा
संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने सोमवार को कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी के अस्पतालों में खाना और जरूरी सामान का वितरण करेगा. उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि दिल्ली की कई सीमाओं पर धरना दे रहे किसान शहर के अस्पताल में खाने के पैकेट और अन्य जरूरी सामान वितरित करेंगे.
ये भी पढ़ें- पूर्व पीएम अटल की भतीजी करुणा शुक्ला का निधन, आज बलौदाबाजार में होगा अंतिम संस्कार
मंगलवार को सिंघू बॉर्ड पर भी शुरू होगी प्रक्रिया
मिली जानकारी के मुताबिक, गाजीपुर सीमा पर बैठे किसान पहले ही दिल्ली में बस टर्मिनलों, रेलवे स्टेशनों और अस्पतालों में भोजन वितरित कर रहे हैं. बयान में कहा गया कि पैकिंग की प्रक्रिया मंगलवार को सिंघू बॉर्ड पर भी शुरू होगी. स्वयंसेवक किसानों के धरना स्थल के पास से ऑक्सीजन और अन्य सामान लेकर गुजर रहे वाहनों की उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचने में मदद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कुंभ के आखिरी शाही स्नान के बाद लगेगा लॉकडाउन, कैबिनेट बैठक में लिया फैसला
दिल्ली में कोरोना के मामले
बता दें कि राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,201 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान तकरीबन 380 मरीजों की मौत हुई है. फिलहाल अभी तक दिल्ली में 10.47 लाख से अधिक लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.