सूरजपुर के कलेक्टर को रौब झाड़ना पड़ा भारी, युवक को थप्पड़ मारने के मामले पर सरकार ने लिया एक्शन

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा का एक युवक को थप्पड़ मारते हुए वीडियो सामने आने के बाद उन्हें हटा दिया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 23, 2021, 03:07 PM IST
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ घटना का वीडियो
  • आईएएस एसोसिएशन ने कलेक्टर के रवैये पर जताई नाराजगी
सूरजपुर के कलेक्टर को रौब झाड़ना पड़ा भारी, युवक को थप्पड़ मारने के मामले पर सरकार ने लिया एक्शन

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा का एक वीडियो सामने आने के बाद उन्हें हटा दिया, जिसमें उन्हें लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने के लिए एक युवक को थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है. 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद छिड़ गया है.

गौरव कुमार सिंह को सूरजपुर का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है.

इस कृत्य की निंदा करते हुए बघेल ने कहा कि उन्हें घटना के बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला.

वीडियो में, लड़के को अपने मोबाइल फोन पर कलेक्टर को कागज का एक टुकड़ा और कुछ दिखाते हुए देखा जा सकता है, जिसके बाद कलेक्टर मोबाइल ले लेता है और उसे जमीन पर फेंक देता है और लड़के को थप्पड़ मार देता है.

हालांकि, कलेक्टर ने शनिवार को बाद में कोविड -19 लॉकडाउन मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए लड़के को थप्पड़ मारने और उसका फोन फेंकने के लिए माफी मांगी थी.

यह भी पढ़िए: दिल्ली में फिर एक हफ्ते के लिए बढ़ा Lockdown, 31 मई तक रहेगी पाबंदी

आईएएस एसोसिएशन ने जताई नाराजगी

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में युवक को पुलिस से पिटवाने वाले कलेक्टर रणबीर शर्मा की हरकत की आईएएस एसोसिएशन ने कड़ी निंदा की है. 

कलेक्टर के रवैये पर गहरी नाराजगी जताते हुए आईएएस एसोसिएशन ने हरकत को अस्वीकार्य और सेवा के सिद्धांतों के खिलाफ बताया है. 

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कलेक्टर के खिलाफ आम जन से लेकर प्रमुख व्यक्तियों ने भड़ास निकाली. 

जिसके बाद कलेक्टर ने एक वीडियो जारी कर घटना को लेकर माफी भी मांगी है. 

यह भी पढ़िए: उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 18-44 आयु वर्ग के लिए 1 जून से शुरू होगा वैक्सीनेशन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़