कोरोना वायरस: इस राज्य में 31 अगस्त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है लेकिन नए स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हो रही है. देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15 लाख से अधिक हो चुका है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 30, 2020, 06:05 PM IST
कोरोना वायरस: इस राज्य में 31 अगस्त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

चेन्नई: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने अहम फैसला किया है. राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण को पूरी तरह मिटाने के लिए सम्पूर्ण लॉकडाउन करने का ऐलान किया है. तमिलनाडु में रविवार को अधिक सख्ती की जायेगी. सरकार ने लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कुछ छूट देने का भी आश्वासन दिया है.

31 अगस्त तक रहेगा लॉकडाउन

आपको बता दें कि  तमिलनाडु में लॉकडाउन 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है. हालांकि इस लॉकडाउन में पहले की तुलना में कुछ छूट मिलेगी. लेकिन अगस्त महीने के हर रविवार को प्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा, यानी वीकेंड पर सरकार की ओर से कोई छूट नहीं दी गई है.

क्लिक करें- कांग्रेस में विलय का मामला: राजस्थान हाईकोर्ट का बसपा विधायकों और स्पीकर को नोटिस

तमिलनाडु में कोरोना के 2 लाख 34 हजार से अधिक केस

गौरतलब है कि तमिलनाडु में बुधवार को एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के 6426 मामले सामने आए. वहीं पूरे सूबे में अब तक कोरोना के 2 लाख, 34 हजार, 114 केस सामने आ चुके हैं.

उल्लेखनीय है कि राजधानी चेन्नई में अब तक 97 हजार 575 केस सामने आए हैं. तमिलनाडु में रेकार्ड सबसे ज्यादा मौत 82 मौत बुधवार को हुई. इसी के साथ पूरे राज्य में 3741 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी हैं. मुख्यमंत्री पलानीसामी ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण से मौत की दर 1.6 फीसदी है वहीं ठीक होने वाली रिकवरी रेट 73 फीसदी है.

ट्रेंडिंग न्यूज़