श्रीनगरः घाटी में आतंकियों से दो-दो हाथ जारी हैं. इससे बौखलाए आतंकियों ने CRPF के काफिले पर हमला कर दिया. यह हमला सोपोर में किया गया. इसमें एक जवान को वीरगति प्राप्त हुई, साथ ही एक नागरिक की मौत की भी खबर है. आतंकियों ने घात लगाकर पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया है. जिसमें 3 जवान और एक नागरिक गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं.
J&K: A Central Reserve Police Force (CRPF) jawan & a civilian lost their lives, & 3 CRPF personnel injured after terrorists fired upon a CRPF patrolling party in Sopore, today. According to CRPF, 2 of the injured CRPF jawans are critical. (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/dLHapPsSJa
— ANI (@ANI) July 1, 2020
दोनों ओर से फायरिंग जारी
जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के सोपोर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के काफिले पर आतंकियों ने हमला किया है. न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, बुधवार को सुबह सीआरपीएफ की एक पार्टी पेट्रोलिंग पर निकली थी. इस दौरान रेबन इलाके में CRPF पार्टी पर अचानक फायरिंग होने लगी. भारतीय जवान भी मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.
Terrorists attacked a naka party at Model town in Sopore. Injuries to some Central Reserve Police Force (CRPF) jawans and a civilian reported. Area cordoned off and search operation started: Dilbag Singh, DGP Jammu & Kashmir Police (file pic) https://t.co/uAVm7DG5Bu pic.twitter.com/ZhwoZ5tLUy
— ANI (@ANI) July 1, 2020
DGP ने दी जानकारी
सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टुकड़ी भी मौके पर पहुंच चुकी है. पूरे इलाके को घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इससे पहले जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने बताया था कि सोपोर के मॉ़डल टाउन इलाके में आतंकियों ने हमला किया.
Terrorists fired upon a CRPF patrolling party in Sopore, Jammu & Kashmir. More details awaited: Central Reserve Police Force pic.twitter.com/W9p8oxeKr6
— ANI (@ANI) July 1, 2020
इसमें जवान घायल हो गए और एक नागरिक भी बुरी तरह जख्मी हो गया था.