पाकिस्तान से चल रहे आतंकी गिरोह का भंडाफोड़, दिल्ली पुलिस ने 6 दहशतगर्द पकड़े

पुलिस के अनुसार, उन्होंने उत्तर प्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र से विस्फोटक और हथियार भी बरामद किए हैं . पुलिस ने कहा कि इस मामले में अभी और जानकारियां जुटाई जा रही हैं.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 14, 2021, 07:29 PM IST
  • जानिए क्या थी इन आतंकियों की तैयारी
  • पाकिस्तान में ली थी ट्रेनिंग
पाकिस्तान से चल रहे आतंकी गिरोह का भंडाफोड़, दिल्ली पुलिस ने 6 दहशतगर्द पकड़े

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस के विशेष दल ने पाकिस्तान से संचालित एक आतंकवादी गिरोह का पर्दाफाश कर दो आतंकवादियों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है . अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी . पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) प्रमोद सिंह कुशवाह ने कहा कि “पाकिस्तान से संचालित आतंकी गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है . पाकिस्तान में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है .

कई राज्यों में दबिश
पुलिस के अनुसार, उन्होंने उत्तर प्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र से विस्फोटक और हथियार भी बरामद किए हैं . पुलिस ने कहा कि इस मामले में अभी और जानकारियां जुटाई जा रही हैं. पाक आधारित आतंकी मॉड्यूल के सदस्य दो पाकिस्तानियों के इशारे पर काम कर रहे थे. उनका मकसद नवरात्र और अन्य त्यौहारों पर आतंकी वारदात करना था. इनके पास आईईडी भी बरामद हुए हैं. पकड़े गए आतंकियों की उम्र 22 से 43 साल तक बताई जा रही है.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी नीरज ठाकुर ने बताया  कि इस आतंकी मॉड्यूल का कनेक्शन डी कंपनी से बताया जा रहा है. यह टेरर मॉड्यूल आईएसआई की सरपरस्ती में बड़ी साजिश रच रहा था. पकड़े गए 6 आतंकियों में से 2 पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर दिल्ली पहुंचे थे. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़