आवास मांगने गया फरियादी, बीडीओ ने कहा-पाक कर रहा है आपकी सेवा

दरअसल प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में नाम न होने के बाद भी जब एक व्यक्ति ने आवास के लिए गुहार लगाई तो शाहगढ़ के ब्लॉक डिवेलपमेंट ऑफिसर ने अपनी आख्या भेजी, जिसमें उन्होंने लिखा कि 'पाकिस्तान लगा है आपकी सेवा में'. इसके बाद विवाद बढ़ गया और अब इस रिपोर्ट की शिकायत करते हुए शिकायतकर्ता ने मुख्य सचिव और डीएम को पत्र भेजकर भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 23, 2019, 05:52 AM IST
आवास मांगने गया फरियादी, बीडीओ ने कहा-पाक कर रहा है आपकी सेवा

अमेठीः केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी के लोकसभा क्षेत्र अमेठी को उत्तर प्रदेश के सबसे वीआईपी लोकसभा क्षेत्रों में से एक माना जाता है, लेकिन अमेठी पिछले कुछ दिनों से सरकारी अफसरों की ओर से आम लोगों से गलत व्यवहार की खबरों को लेकर सुर्खियों में रहता है. हाल ही में अमेठी के डीएम की बदतमीजी की खबरें आई थीं. अमेठी के शाहगढ़ ब्लॉक के ब्लॉक डिवेलपमेंट ऑफिसर (बीडीओ) अपनी करनी के कारण खबरों में हैं.

भूख हड़ताल की दी चेतावनी
दरअसल प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में नाम न होने के बाद भी जब एक व्यक्ति ने आवास के लिए गुहार लगाई तो शाहगढ़ के ब्लॉक डिवेलपमेंट ऑफिसर ने अपनी आख्या भेजी, जिसमें उन्होंने लिखा कि 'पाकिस्तान लगा है आपकी सेवा में'. इसके बाद विवाद बढ़ गया और अब इस रिपोर्ट की शिकायत करते हुए शिकायतकर्ता ने मुख्य सचिव और डीएम को पत्र भेजकर भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है.

जानकारी के अनुसार, शाहगढ़ ब्लॉक के समसेरिया गांव निवासी जगदीश गुप्ता ने प्रधानमंत्री आवास योजना और शौचालय निर्माण योजना की सूची में शिकायतकर्ता का नाम नहीं दर्ज होने की शिकायत शासन में की थी. इस मामले में शासन से रिपोर्ट मांगी गई. जिस पर बीडीओ ने आख्या रिपोर्ट लगाई कि पाकिस्तान लगा है आपकी सेवा में. जब इसकी शिकायत फिर की गई तो दोबारा वही रिपोर्ट लगाकर भेज दी गई. पीड़ित जगदीश ने बताया कि उन्होंने मुख्य सचिव और डीएम को पत्र भेजकर इसकी शिकायत की है. 

अमेठी के डीएम ने पीसीएस अधिकारी का पकड़ा था कॉलर
कुछ दिनों पहले ही अमेठी के डीएम रहे प्रशांत शर्मा भी चर्चा में आए थे. वह एक हत्याकांड के बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने गए थे, लेकिन खुद ही आपा खो बैठे थे. वह मृतक के भाई और पेशे से पीसीएस अधिकारी का कॉलर पकड़कर डांटने लगे. इसका विडियो सामने आया था, जिसके बाद शर्मा की हर ओर से आलोचना हो रही थी. इस मामले में हस्‍तक्षेप करते हुए स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर डीएम अमेठी को संवेदनशील बनने की सलाह दी थी सांसद ईरानी ने ट्विटर पर लिखा है, "विनय शील एवं संवेदनशील बने हम यही प्रयास होना चाहिए. जनता के हम सेवक है, शासक नहीं". इसके बाद अमेठी जिले के डीएम प्रशांत शर्मा को हटा दिया गया था. 

ट्रेंडिंग न्यूज़