चीन से आये भारतीयों में कोरोना वायरस नहीं !

इस जानकारी से देश भर के लोग राहत की सांस लेंगे कि चीन से आये भारतीय नागरिकों की जांच में वे कोरोना वायरस से मुक्त पाए गए हैं. भाग्यशाली हैं ये नागरिक और भारत भी..  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 8, 2020, 02:49 AM IST
    • मेडिकल जांच के बाद सामने आई रिपोर्ट
    • मेडिकल सेपरेशन कैम्प में थे ये नागरिक
    • दिल्ली, हरियाणा के कैम्पों में थे ये लोग
    • सवा लाख से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की हुई है जांच
चीन से आये भारतीयों में कोरोना वायरस नहीं !

नई दिल्ली. जहां एक तरफ अब कोरोना कंट्री चीन से भारत आये नागरिक चैन की सांस ले सकेंगे वहीं दूसरी तरफ ये समाचार करोड़ों भारतीयों के लिए राहत वाली खबर सिद्ध होगी. चीन से लौटे भारतीय नागरिकों की मेडिकल जांच में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. 

 

मेडिकल सेपरेशन कैम्प में थे ये नागरिक 

चीन से लौटे इन 645 भारतीयों के सैंपल मेडिकल जांच के लिए भेजे गए थे तब तक इन्हें सेपरेटेड मेडिकल कैम्प में रखा गया था. अब इनकी जांच रिपोर्ट आ गई है जिसने पुष्ट कर दिया है कि ये सभी भारतीय कोरोना वायरस से पूरी तरह सुरक्षित हैं. इनके शरीर में कोरोना का विषाणु नहीं मिला. 

दिल्ली, हरियाणा के कैम्पों में थे ये लोग 

चीन की कोरोना सिटी वुहान से भारत आये ये नागरिक एयरपोर्ट से ही सीधे मेडिकल जांच के लिए भेज दिए गए थे. इनके सैम्पल ले कर लेब्रोरेटरी में भेजने के बाद इन्हें दिल्ली और हरियाणा स्थित सेना और आईटीबीपी द्वारा बनाए गए अलग-अलग कैम्पों में रिपोर्ट आने तक रखा गया था. रिपोर्ट में जब ये लोग संक्रमण मुक्त पाए गए हैं तो इन्हें इनके घर भेज दिया गया है. हालांकि अभी तो चीन से आये इन 645 भारतीयों को और इनके परिवारजनों को भी समय लगेगा इस बात को स्वीकार करने में कि ये लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त है. लेकिन ये बात सच है जो मेडिकल जांच के बाद सामने आई है. 

 

 

सवा लाख से ज्यादा यात्रियों की हुई जांच 

अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण के संदेह में आज तक 1265 उड़ानों के एक लाख अड़तीस हज़ार सात सौ पचास यात्रियों की कोरोनावायरस जांच हुई है लेकिन सौभाग्य से अभी तक कोई संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. केवल केरल में ही अभी तक कोरोना वायरस के तीन मरीजों की पुष्टि हुई है.

ये भी पढ़ें. अजेय नहीं है कोरोना, मरीज़ ठीक भी हो रहे हैं

ट्रेंडिंग न्यूज़