अजेय नहीं है कोरोना, मरीज़ ठीक भी हो रहे हैं

ये खबर बहुत अहम है. कोरोना के संक्रमण की दहशत में आई दुनिया के लिए ये अच्छी खबर है कि इस संक्रमण के शिकार मरीज़ सिर्फ मर ही नहीं रहे हैं, ठीक भी हो रहे हैं. ये खबर चीन से ही आई है जहां कोरोना का तांडव चल रहा है..  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 8, 2020, 01:48 AM IST
    • उम्मीद न छोड़िये. कोरोना अजेय नहीं है
    • 1540 कोरोना वायरस मरीज हुए ठीक
    • चीन ने कहा अब तक कोरोना से लगभग 700 लोग मरे
    • चीन की कंपनी ने कहा 25000 मरे
अजेय नहीं  है कोरोना, मरीज़ ठीक भी हो रहे हैं

नई दिल्ली.  चीन के अस्पतालों से आई है ये खबर जो साइज में तो छोटी है पर क्वालिटी में बहुत बड़ी है. हज़ारों कोरोना संक्रमण के शिकार चीनी नागरिकों में से कुछ ठीक भी हो रहे हैं. ये जो जानकारी चीन से चल कर आई है उसके मुताबिक़ अब तक डेढ़ हज़ार के करीब कोरोना वायरस के मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं.

 

उम्मीद न छोड़िये. कोरोना अजेय नहीं है 

डर के मारे दुनिया में बहुत मौते होती हैं. कोरोना के संक्रमण के शिकार मरीज़ों में कोरोना का खौफ इतना तारी है कि इस खौफ की वजह से ही कई मरीज़ मारे गए होंगे. खौफ निश्चित ही शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है जिससे बीमारी दुगुनी घातक हो कर शरीर पर हमला करती है. इसलिये कोरोना से डरने की ज़रूरत नहीं है बल्कि सही वक्त पर इलाज कराने की ज़रूरत है.  

1540 कोरोना वायरस मरीज हुए ठीक 

अपने-आप को कितना भाग्यशाली महसूस कर रहे होंगे चीन के अस्पतालों से ठीक होकर घर लौटे वे मरीज़, जो कोरोना के संक्रमण के शिकार हुए थे. जिस दिन वे अस्पताल में भर्ती हुए होंगे तो अपने आसपास हो रही मौतों को देख कर ज़िंदगी की उम्मीद तो उन्होंने भी छोड़ दी होगी. पर इन किस्मत वाले मरीज़ों ने दो बातें तो सिद्ध कर ही दी हैं एक तो ये कि वे विजेता हैं और दूसरी ये कि कोरोना अजेय नहीं है. 

 

एक डरावनी खबर ये भी 

चीन पर आरोप लगा है कि वह अपने देश में कोरोना से मरने वालों की वास्तविक संख्या छुपा रहा है. यह आरोप चीन की ही एक कम्पनी ने लगाया है. खुद इस कम्पनी की तरफ से जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार कोरोना से चीन में अब तक पच्चीस हज़ार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. हालांकि इतनी बड़ी तादात में हुई मौतों वाली जानकारी की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है किन्तु यदि यह सत्य है तो इसमें हैरानी की बात भी नहीं क्योंकि चीन में शी जिंगपिंग की तानाशाही सरकार काम कर रही है. चीन ने तो जो जानकारी दी है उसके अनुसार कोरोना से अब तक वहां सात सौ के लगभग लोगों की जान गई है. 

ये भी पढ़ें. अब बारिश जलायेगी आपके घर के बल्ब

 

ट्रेंडिंग न्यूज़