दिल्ली-जयपुर और आगरा हाईवे जाम कर रहे हैं किसान आंदोलनकारी

आज से रफ्तार पकड़ रहा है किसान आंदोलन और अपनी नई योजना के तहत किसान आज दिल्ली-जयपुर और आगरा हाईवे जाम करने निकल पड़े हैं.. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 12, 2020, 10:35 AM IST
  • भाकियू के अध्यक्ष के बयान से बढ़ी चिन्ता
  • देश भर के टोल नाकों पर करेंगे कब्ज़ा
  • देश भर में बीजेपी नेताओं का होगा घेराव
दिल्ली-जयपुर और आगरा हाईवे जाम कर रहे हैं किसान आंदोलनकारी

नई दिल्ली.   किसान आंदोलन का आज सत्रहवाँ दिन है. राजधानी दिल्ली के टिगरी बॉर्डर, सिंघू बॉर्डर सहित बहुत से स्थानों पर यातायात बिलकुल ठप्प है. आज  कृषि कानूनों के विरोध पर अड़े किसान संगठन आज आंदोलन को तेज करने जा रहे हैं और अपनी नई योजना के तहत आज वे दो प्रमुख हाइवे दिल्ली-जयपुर और आगरा हाईवे जाम करने जा रहे हैं.  

भाकियू के अध्यक्ष का बयान

भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष बलबीर सिंह राजेवाल ने स्पष्ट कर दिया है कि अब किसान आंदोलन अपनी रफ्तार पकड़ेगा. राजेवाल ने कहा है कि शनिवार 1f2 दिसंबर को किसान आंदोलनकारी दिल्ली-जयपुर रोड ब्लॉक करेंगे. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि किसानों का ट्रेन रोकने का कोई इरादा नहीं है इसलिए इसका ट्रेनों की आवाजाही पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. इतना ही नहीं, जानकारी मिली है कि आज किसान आंदोलनकारियों के आगरा हाईवे जाम करने जा रहे हैं.  

देश भर के टोल नाकों पर करेंगे कब्ज़ा 

अपनी दूसरी बड़ी योजना के तहत आंदोलनकारी किसान आज 12 दिसंबर को देशभर के टोल नाकों को फ्री करने की तैयारी में हैं. इस खबर के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाते हुए हरियाणा के फरिदाबाद में सभी 5 टोल प्लाजा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. इतना ही नहीं  दंगा निरोधक दस्ते के साथ ही करीब साढ़े तीन हज़ार पुलिस कर्मी भी तैनात किये गए हैं. फिलहाल अभी साढ़े दस बजे करनाल और अंबाला के टोल प्लाजा को किसानों द्वारा टोल फ्री किये जाने की खबर आई है.

देश भर में बीजेपी नेताओं का होगा घेराव 

तीसरी बड़ी योजना के अंतर्गत किसान आंदोलनकारी दो दिन बाद एक और बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं. आंदोलन को व्यापक रूप में ले जाने की योजना के तहत किसान नेताओं ने तय किया है कि दो दिन बाद 14 दिसंबर को किसान देशभर में बीजेपी नेताओं का घेराव करेंगे और इसके लिए वे सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन की भी योजना बनाई गई है. 

ये भी पढ़ें. किसान आंदोलन में हिंसा की आशंका, सरकार ने की उच्च स्तरीय बैठक

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐपजो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़