कुलगाम: आतंकवादियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़, दो आतंकवादी ढेर

जम्मू कश्मीर में भारतीय सैनिकों के पराक्रम के आगे धीरे धीरे आतंकवादी साफ हो रहे हैं. जम्मू कश्मीर में कुलगाम और अनंतनाग के बॉर्डर पर हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर कर दिये गये.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 13, 2020, 10:44 AM IST
    • एक इनपुट के आधार पर सेना ने की कार्रवाई
    • बड़ी साजिश को अंजाम देना चाहते थे आतंकी
कुलगाम: आतंकवादियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़, दो आतंकवादी ढेर

श्रीनगर: जब से जम्मू कश्मीर को अनुच्छेद 370 की जंजीरों से मुक्त किया गया है तब से पाकिस्तान और उसके कायर आतंकवादी बौखलाहट में हैं. ये आतंकी कश्मीर में अशान्ति उत्पन्न करने के इरादे से भारतीय सैनिकों और पुलिस के जवानों को निशाना बनाते हैं. जम्मू कश्मीर में कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों में कल रात हुई मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर कर दिए गए.

एक इनपुट के आधार पर सेना ने की कार्रवाई

उल्लेखनीय है कि ये मुठभेड़ कुलगाम जिले के निपोरा इलाके में शुक्रवार रात और शनिवार सुबह के बीच में शुरू हुई. पुलिस को हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है और इलाके में तलाशी अभियान जारी है. पुलिस ने कहा कि एक और सफल आतंकवाद विरोधी अभियान में दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले के निपोरा इलाके में तड़के सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं.

 

बड़ी साजिश को अंजाम देना चाहते थे आतंकी

जम्मू कश्मीर की पुलिस के द्वारा मीडिया को बताया गया है कि पुलिस की संयुक्त टीम, सेना की 19 आरआर और सीआरपीएफ ने क्षेत्र में आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में विशेष जानकारी पर एक घेराबंदी की और  तलाशी अभियान चलाया. जैसे ही सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने संदिग्ध घर को घेरा, उस रिहायशी घर में छिपे आतंकवादियों ने तलाशी दल पर गोलियां चलाईं, जवाबी कार्रवाई में उनको ढेर कर दिया गया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि छुपे आतंकियों को आत्मसमर्पण करने का पूरा मौका दिया गया था, मगर उन्‍होंने ऐसा नहीं किया.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ दो दिन की मैराथन बैठक, कोरोना संकट पर करेंगे चर्चा

इस हफ्ते मारे गए 16 आतंकवादी

आपको बता दें कि सेना के बहादुर जवानों ने इस हफ्ते 16 आतंकवादियों को जहन्नुम पहुंचाया है. इस सप्ताह दक्षिण कश्‍मीर में यह चौथी मुठभेड़ है. इससे पहले शोपियां जिले में तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में शीर्ष हिजबुल कमांडरों सहित 14 आतंकवादी मारे गए थे. पिछले एक हफ्ते में सुरक्षाबलों ने घाटी में 16 आतंकवादियों को मार गिराया है. जम्मू कश्मीर में भारतीय सैनिकों द्वारा आतंकियों के सफाए से आतंकिस्तान पाक बौखला गया और सीजफायर उल्लंघन करके सीमा पर शर्मनाक करतूत कर रहा है और इसका करारा सबक सेना सिखा रही है.

ट्रेंडिंग न्यूज़