ये अनजान चेहरे बनेंगे शपथग्रहण का हिस्सा, मन की बात कार्यक्रम से है स्पेशल कनेक्शन

मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने जिन लोगों का जिक्र किया है उनमें से कई को शपथग्रहण कार्यक्रम में बुलाया गया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 9, 2024, 07:24 PM IST
  • मन की बात से स्पेशल कनेक्शन.
  • शपथग्रहण में भेजा गया बुलावा.
ये अनजान चेहरे बनेंगे शपथग्रहण का हिस्सा, मन की बात कार्यक्रम से है स्पेशल कनेक्शन

नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के पद की शपथ लेने जा रहे हैं. शपथग्रहण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों के अलावा कुछ 'स्पेशल' लोगों को भी बुलाया गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में जिन लोगों का जिक्र किया, आज उन्हें विशेष तौर पर शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया गया है.

क्या बोले पौड़ी गढ़वाल से आए मेहमान
शपथग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल से शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे संतोष सिंह नेगी ने कहा कि वर्षा जल संरक्षण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में मेरा उल्लेख किया था. 26 जून 2016 को यह कार्यक्रम प्रसारित किया गया था. हमारी कोशिश रही है अपने आसपास बहने वाले जल को बारिश के दौरान बचाया जाए. अगर ऐसे ही सभी लोग कोशिश करें तो बहुत बड़े पैमाने पर जल को बचाया जा सकता है. इस पल का साक्षी बनना मेरे लिए गौरव की बात है.

हिमालय की सेवा में लगे मनोज
मनोज बेनजीवाल का कहना है कि मेरा नाम पीएम मोदी ने मन की बात में 89वें एपिसोड में लिया था. तब केदारनाथ में प्लास्टिक और गंदगी का ढेर लगा था. PM ने कहा कि मनोज से प्रेरणा लेनी चाहिए कि वो 25 सालों से प्रकृति और हिमालय की सेवा में लगे हुए हैं. हम सभी लोगों को अपने आसपास स्वच्छता पर जोर देना चाहिए. मोदी कार्यकाल में पर्यावरण की बात हो रही है. आज प्लास्टिक के तौर पर गंदगी जो नदियों में आ रही है, वो रुकेगी. 

तेलंगाना से आए मेहमान
तेलंगाना के रमेश ने कहा कि पीएम मोदी ने मन की बात के 58वें एपिसोड में मेरे नाम का जिक्र किया था. मुझे यहां आने का अवसर मिला, ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है. हरिप्रसाद ने कहा कि मैंने जी 20 का लोगो हैंडलूम से बनाया. मेरा नाम 95वें एपिसोड में पीएम मोदी ने लिया था. मुझे यहां आने का अवसर मिला, ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़