नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नतीजों (Uttar Pradesh Block Pramukh Election Result) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दबदबा दिखा. आपको बताते हैं कि वाराणसी, प्रयागराज, गाजीपुर, बलिया और आजमगढ़ की सीटों पर किसे जीत मिली है.
बनारस में BJP का क्लीन स्वीप
वाराणसी में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में BJP की शानदार जीत हुई. आठों ब्लॉक पर बीजेपी और उसके सहयोगी दल ने जीत हासिल की. सेवापुरी से रीना कुमारी, बड़ागांव से नूतन, पिंडरा ब्लॉक से धर्मेंद्र , हरहुआ से विनोद कुमार उपाध्याय, चोलापुर से लक्ष्मीना देवी, चिरईगांव से अभिषेक कुमार, काशी विद्यापीठ से रेनू पटेल और आराजीलाइन से नगीना पटेल ने जीत दर्ज की.
प्रयागराज में भाजपा का शानदार प्रदर्शन
ब्लाक प्रमुख चुनाव में प्रयागराज में भाजपा का शानदार प्रदर्शन देखा गया. आपको बताते हैं कि किस सीट से कौन से प्रत्याशी ने जीत हासिल की.
प्रयागराज के कोरांव विकास खंड से मुकेश कुमार बने ब्लाक प्रमुख, 145 में से 130 मत पाकर विजयी हुए. वहीं चाका सीट से सपा के अनिल कुमार सिंह 19 मत पाकर जीते, 32 में से अनिल कुमार सिंह को 19 मत मिले. धनूपुर विकास खंड से ज्योति यादव विजय घोषित हुई, 116 में से 61 मत पाकर विजयी हुईं. करछना विकास खंड से सरोज ब्लाक प्रमुख निर्वाचित, 118 में से 77 मत पाकर विजयी हुईं.
नवसृजित भगवतपुर विकासखंड से मालती देवी हुई विजयी, 69 में से 7 मत पाकर विजयी हुईं. कौड़िहार विकास खंड से सपा के मोहम्मद मुजफ्फर बने ब्लाक प्रमुख, 48 में से 25 वोट पाकर विजयी हुए. मऊ आइमा विकास खंड से सपा की अफसरून निशा ब्लाक प्रमुख बनीं, 92 में से 48 वोट पाकर विजयी घोषित हुई. श्रृंगवेरपुर विकास खंड से सपा की कल्पना पांडेय विजयी घोषित, 65 में से 51 मत कल्पना पांडेय को मिले.
बहादुरपुर विकासखंड से भाजपा समर्थित अरुणेंद्र यादव उर्फ डब्बू बने विजयी, 92 में से 50 वोट पाकर विजयी हुए. हंडिया विकास खंड से निर्दलीय महेंद्र कुमार सिंह बने ब्लॉक प्रमुख, 106 में से 56 वोट पाकर विजयी हुए. मेजा विकास खंड में भाजपा की गायत्री देवी 75 वोट पाकर ब्लाक प्रमुख बनीं. सोरांव ब्लाक प्रमुख सीट पर भाजपा के प्रदीप कुमार 46 वोट पाकर विजयी हुए. फूलपुर ब्लाक में भाजपा के विपेंद्र सिंह 62 वोट प्राप्त कर विजयी हुए.
सहसों ब्लाक से बीजेपी गीता सिंह 27 वोट पाकर विजयी हुईं. होलागढ़ ब्लॉक से बीजेपी राम फकीर 58 मत पाकर ब्लाक प्रमुख बने. बहरिया से निर्दलीय योगेश पांडेय 62 मत पाकर विजयी हुए. उरुवा विकास खंड से सपा की आरती गौतम 66 वोट पाकर विजयी हुई. दो सीटों पर पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है, प्रयागराज में 23 ब्लॉक प्रमुख सीटों में से 19 सीटों के नतीजे आ चुकें हैं, चार सीटों के नतीजे अभी आना बाकी, आधे से ज्यादा सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है.
गाजीपुर में क्या रहे चुनावी नतीजे?
गाजीपुर ब्लॉक प्रमुख चुनाव में सदर से बीजेपी प्रत्याशी ममता यादव चुनी गईं. मनिहारी से बीजेपी के मुन्नीलाल विजयी हुए. जखनियां से बीजेपी प्रत्याशी इंदु देवी विजयी हुई. मरदह से बीजेपी प्रत्याशी सीता सिंह विजयी हुईं. सादात से बीजेपी की केवली देवी ने जीत हासिल की. मुहम्मदाबाद से बीजेपी के अवधेश राय को जीत मिली. करण्डा से सपा के आशीष यादव विजयी हुए, जमानियां से सपा समर्थित मनीषा कुशवाहा को जीत मिली. भदौरा से सपा समर्थित नर्गिस खातून विजयी हुई.
वहीं गाजीपुर के सैदपुर से सपा के हीरा यादव विजयी हुई. रेवतीपुर से बीजेपी के अजिताभ राय निर्विरोध जीते. भांवरकोल से से बीजेपी की श्रद्धा राय निर्विरोध जीतीं. देवकली से सपा की माधुरी यादव निर्विरोध ब्लॉक प्रमुथ बनीं. बाराचवर से बीजेपी के बृजेन्द्र सिंह विजयी रहे. कासिमाबाद से बीजेपी के मनोज गुप्ता विजयी रहे और बिरनो से बीजेपी के राजन सिंह विजयी हुए.
अखिलेश के गढ़ में भाजपा का डंका
अखिलेश यादव के गढ़ में भाजपा ने जबरदस्त सेंधमारी की है. आजमगढ़ जिले के 22 ब्लॉकों में 12 सीट पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा हुआ. 5 सीटों पर समाजवादी पार्टी और 5 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की.
बलिया में किसका रहा दबदबा?
बलिया के 17 विकास खंडों में 8 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ जबकि नौ ब्लाकों में मतदान के बाद परिणाम घोषित किए गए. आठ ब्लाकों में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को जीत मिली, वहीं 6 सीटों पर सपा समर्थित उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. रसड़ा सीट पर बसपा समर्थित उम्मीदवार को जीत मिली, तो सीयर और बांसडीह में निर्दल उम्मीदवारों ने बाजी मार ली.
बलिया में सबसे कम एक वोट से सुशीला देवी जीतीं. बांसडीह सीट पर सबसे कम वोट से जीतने का रिकार्ड कायम हुआ है. निर्दलीय उम्मीदवार सुशीला देवी एक वोट से जीतकर ये रिकॉर्ड बनाया है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.