ब्लॉक प्रमुख चुनाव: लखनऊ में सपा का सुपड़ा साफ, दिखा भाजपा का दम

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा का जबरदस्त दम दिखा. लखनऊ में पहली बार ऐसा हुआ है कि समाजवादी पार्टी का खाता तक नहीं खुला. मतलब साफ है कि यूपी की राजधानी से सपा का सुपड़ा साफ होता दिख रहा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 10, 2021, 09:09 PM IST
  • लखनऊ में नहीं खुला सपा का खाता
  • 8 में से 7 सीटों पर भाजपा का कब्जा
ब्लॉक प्रमुख चुनाव: लखनऊ में सपा का सुपड़ा साफ, दिखा भाजपा का दम

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नतीजों (UP Block Pramukh Election Result) में समाजवादी पार्टी को भाजपा ने जबरदस्त मात दी है. यूपी की राजधानी लखनऊ में पहली बार सपा को ऐसी हार का मुंह देखना पड़ा है.

पहली बार नहीं खुला सपा का खाता

लखनऊ में पहली बार समाजवादी पार्टी का खाता नहीं खुला है. समाजवादी पार्टी पहली बार आठ में से एक भी सीट नही जीत सकी. आपको बता दें, इससे पहले सपा के पास आठ में से छह सीट थी. 

आपको यूपी की राजधानी में पहली बार सपा को मिली इस कदर हार का पूरा गणित समझाते हैं. लखनऊ 8 ब्‍लॉक में से 7 पर भारतीय जनता पार्टी ने कब्जा जमया. वहीं 1 निर्दलीय प्रत्याशी को जीत मिली. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जनता का रुझान बीजेपी के साथ है.

लखनऊ में कहां से किसे मिली जीत?

लखनऊ के काकोरी सीट से बीजेपी उम्मीदवार नीतू यादव को जीत मिली. बख्शी के तालाब (बीकेटी) सीट से बीजेपी उम्मीदवार उषा सिंह को जीत मिली है. मोहनलाल गंज सीट से भाजपा उम्मीदवार ओम शुक्ला को जीत मिली है. वहीं मलिहाबाद सीट भाजपा उम्मीदवार निर्मल कुमार के खाते में गई. सरोजनी नगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार सुनील कुमार रावत को जीत मिली है. वहीं गोसाईगंज सीट से भाजपा उम्मीदवार विनय वर्मा जीते. मॉल से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार राम देवी को जीत मिली. इसके अलावा चिनहट ब्‍लॉक सीट से निर्दलीय उम्मीदवार उषा यादव को जीत म‍िली.

राम नगरी में खुल गया सपा का खाता

वहीं अयोध्या में ब्‍लॉक प्रमुख की 7 सीटों पर मतदान हुआ. यहां से बीजेपी समर्थित प्रत्‍याशी ने 6 ब्लॉकों में बीजेपी का परचम लहराया, इसके अलावा 1 सीट पर समाजवादी पार्टी ने अपना खाता खोल लिया. अयोध्या जिले की कुल 11 सीटों में से बीजेपी के पास 9 सीटें गईं. वहीं एक सपा को मिली, जबकि एक सीट निर्दलीय को मिली.

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकसभा सीट वाराणसी में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में BJP की जबरदस्त जीत हुई. सभी आठों ब्लॉक पर बीजेपी और उसके सहयोगी दल ने जीत हासिल की. सेवापुरी से रीना कुमारी, बड़ागांव से नूतन, पिंडरा ब्लॉक से धर्मेंद्र , हरहुआ से विनोद कुमार उपाध्याय, चोलापुर से लक्ष्मीना देवी, चिरईगांव से अभिषेक कुमार, काशी विद्यापीठ से रेनू पटेल और आराजीलाइन से नगीना पटेल ने जीत दर्ज की.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़