कोरोना पर गरीबों के संकटमोचक बने सीएम योगी, कर चुके हैं कई योजनाओं की शुरुआत

कोरोना वायरस के संकट से प्रदेश के मजदूरों और श्रमिकों को बचाने के लिए सीएम योगी लगातार प्रयासरत हैं. जब से इस महामारी ने उत्तर प्रदेश में कदम रखा है तब से वे कई राहत भरे काम कर चुके हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 10, 2020, 01:22 PM IST
    • कोरोना संकट पर गरीबों के लिए लगातार चिंतित हैं योगी
    • कई योजनाओं की कर चुके हैं घोषणा
    • 11 लाख मजदूरों को 1000 रुपये देंगे
    • घर घर पहुंचा रहे राहत राशि
कोरोना पर गरीबों के संकटमोचक बने सीएम योगी, कर चुके हैं कई योजनाओं की शुरुआत

लखनऊ: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार प्रदेश में नई नई योजनाएं लागू करके लोगो को कोरोना संक्रमण के बीच राहत देने में जुटे हैं. आज उन्होंने 11 लाख मजदूरों के खाते में 1-1 हजार की आर्थिक मदद दी. आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कारण लागू किये गए लॉकडाउन से सबसे ज्यादा मजदूर, श्रमिक और गरीब परेशान हैं.

88 लाख मनरेगा मजदूरों का बढ़ाया भत्ता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मनरेगा के तहत मजदूरी करने वाले करीब 88 लाख ऐसे मजदूर हैं, जिनका भत्ता बढ़ा दिया गया है. जबकि 27 लाख से अधिक मजदूरों का जो बकाया बाकी था, उसे जारी कर दिया गया है. योगी के मुताबिक, प्रदेश में 87 लाख से अधिक परिवारों को समय से पहले पेंशन जारी कर दी गई है, ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो.

बता दें कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये मदद जारी की. जो कि 4 लाख 81 हजार शहरी वेंडर्स को दी गई है. इसके अलावा 11 लाख से अधिक श्रमिकों को 1-1 हजार रुपये की मदद दी गई है.

कोरोना को परास्त करने के लिए राज्यों की पूरी मदद करेगी मोदी सरकार.

2 करोड़ किसानों को सीधा लाभ देने की तैयारी में योगी

आपको बता दें कि कोरोना संकट के बीच सीएम योगी को संकटमोचक इसलिये कहा जा रहा है क्योंकि उन्होंने गरीब, किसान और मजदूर वर्ग के लिए कठोर कदम उठाए हैं. 

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश को 2 करोड़ से अधिक किसानों को मदद पहुंचाई जा रही है. साथ ही साथ केंद्र की ओर से रसोई गैस, महिलाओं को आर्थिक मदद और राशन की व्यवस्था भी की गई है, जिसे राज्य सरकार जमीनी स्तर पर उतार रही है.

3 महीने तक 500 रुपये पेंशन देगी योगी सरकार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि उनकी सरकार राज्य में विधवाओं, वृद्धों और श्रमिकों को 500 रुपये की अतिरिक्त पेंशन अगले तीन महीने तक देगी. साथ ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत अगले तीन महीने तक मुफ्त में गैस मुहैया कराई जाएगी. इसके अतिरिक्त योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि उनकी सरकार प्रधानमंत्री जन धन योजना के लाभार्थियों के खातों में 500 रुपये डालेगी ताकि उन्हें लॉक डाउन में जरूरी वस्तुओं की कमी महसूस न हो.

उक्त योजनाओं और कार्यों से ये साबित होता है कि योगी आदित्यनाथ प्रदेश के लोगों के जीवन, स्वास्थ्य और भोजन व्यवस्था के लिए चिंतित हैं और कोरोना की इस लड़ाई में भारत को जीत दिलाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़