कोरोनो से जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिवारों के लिए योगी सरकार ने किया सहायता का ऐलान

कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिवारों को आर्थिक मदद दिए जाने का ऐलान योगी आदित्यनाथ ने हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर किया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 31, 2021, 08:37 AM IST
  • मुख्यमंत्री योगी ने दी पत्रकारों को शुभकामनाएं
  • 10 लाख रुपये वित्तीय सहायता की घोषणा
कोरोनो से जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिवारों के लिए योगी सरकार ने किया सहायता का ऐलान

लखनऊ: पत्रकारों को प्रोत्साहित करने और उनके अथक एवं असमानांतर योगदान को सम्मानित करने के प्रयास के तहत उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 संक्रमण से जान गंवाने वाले खबरनवीसों के परिवारों के लिए 10 लाख रूपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की.

'हिंदी पत्रकारिता दिवस' के मौके पर आदित्यनाथ न कहा, 'आजादी के आंदोलन से लेकर आज तक हिंदी पत्रकारिता का सामाजिक जनजागरण एवं राष्ट्र निर्माण में अप्रत्याशित योगदान रहा है. हिंदी पत्रकारिता दिवस पर सभी पत्रकारों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं.'

यह भी पढ़िए: धूम्रपान से 50 प्रतिशत ज्यादा हो जाता है Corona से मौत का जोखिम, तुरंत ही छोड़ें

उन्होंने कहा कि सरकार पत्रकारों को सभी सहायता प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है और वह उन्हें प्रोत्साहित करती रहेगी.

पत्रकारों के प्रयासों की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, 'ऐसे चुनौतीपूर्ण और कठिन दौर के दौरान सभी पत्रकारों एवं मीडियाकर्मियों ने प्रासंगिक और प्रामाणिक सूचनाएं हमतक लाने में अपनी जान जोखिम में डाली. उन्होंने 24 घंटे काम किया जो प्रशंसनीय है.'

उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि महामारी की दूसरी लहर के दौरान देशभर में कई पत्रकार संक्रमित हो गये और अपनी जान गंवा बैठे,ऐसे में उनका परिवार असहाय हो गया.

यह भी पढ़िए: प्रेमी देवर के साथ मिलकर पति की हत्या कर घर में दफनाया था शव, 5 साल बाद मिला नर कंकाल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़