Uttar Pradesh: योगी सरकार के प्रयासों से घटने लगे कोरोना मरीज, खाली हो रहे श्मशान घाट

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के प्रयासों का नतीजा अब धीरे-धीरे दिख रहा है. जहां कोरोना मरीज घटने लगे हैं, तो वहीं शमशान घाट खाली हो रहे हैं.

Written by - Tushar Srivastava | Last Updated : May 11, 2021, 02:40 PM IST
  • यूपी में कोरोना पर एक्शन में सीएम योगी
  • तेजी से कम हो रहे हैं कोरोना के मामले
Uttar Pradesh: योगी सरकार के प्रयासों से घटने लगे कोरोना मरीज, खाली हो रहे श्मशान घाट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए अब राहत भरी खबरें आने लगी हैं. यूपी में कोरोना मरीजों के आंकड़ों में लगातार गिरावट हो रही है, जो पहले मरीजों के आंकड़े 36000 तक पहुंच गए थे वो अब घटकर 20000 तक आ चुके हैं.

सुधरने लगे हैं श्मशान के हालात

श्मशान घाट पर भी स्थिति सुधरने लगी है, शवों का आना भी कम होने लगा है. श्मशान घाट खाली पड़े हैं. आपको बता दें कि शहर में मौतों के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोतरी हुई थी. श्मशान घाट पर शवो की लाइनें लगी रहती थी. यहां तक की लकड़ियों का भी अभाव हो गया था.

घंटो तक लोगों को शव को जलाने के लिए इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है अब मरीजों की संख्या में भी लगातार गिरावट आ रही है. श्मशान घाट भी खाली पड़े हुए हैं. ज़ी हिन्दुस्तान के संवाददाता ने लखनऊ के पिपरा घाट का हाल जाना तो वहां पर अब शव के आने का सिलसिला थम गया है.

पिपराघाट पर लकड़ी का  सप्लाई करने वाले राजेंद्र सिंह ने बताया कि बीते 15 दिनों में यहां पर हर दिन 35-40 शव आते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है. कल यहां पर दो और आज एक भी नहीं आए.

खुद सीएम योगी ने संभाली कमान

लखनऊ में हालत अब सुधरने लगे हैं, सरकार भी कोरोना से यूपी को निजात दिलाने के लिए दिन रात लगी हुई है. मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ खुद शहर-शहर दौरा कर हालत का जायजा ले रहे हैं. गांव-गांव जाकर मेडिकल की टीम लोगों का टेस्ट कर रही है.

वहीं यूपी में अब तक 740 मिट्रिक टन ऑक्सीजन अलग-अलग जगह से अब तक आ चुका है. बेड की कमी भी ना के बराबर है. यूपी सरकार की मदद से DRDO ने भी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अत्याधुनिक अस्थाई अस्पतालों बनाए हैं. जिससे कि यूपी में किसी को बेड ऑक्सीजन और दवाइयों की किल्लतों का सामना ना करना प.

इसे भी पढ़ें- Corona के खिलाफ युद्ध में क्या है भारत का हाल? पढ़िए कोविड पर 10 अच्छी खबरें

उत्तर प्रदेश के लखनऊ के हज हाउस में कोविड अस्पताल बनाया गया है. चीफ ऑफ प्रोजेक्ट ने बताया, 'यह 255 बेड का अस्पताल है. जिसमें 25 वेंटिलेटर हैं. यह बहुत हाईटेक अस्पताल है. आज HAL की तरफ से यूपी सरकार को इसका हस्तांतरण किया जाएगा. हमने 10-12 दिनों के अंदर ये अस्पताल बनाया है.'

इसे भी पढ़ें- Pappu Yadav Arrested: गिरफ्तारी के बाद पप्पू यादव की हुंकार, 'दे दो फांसी या भेज दो जेल..'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़