Uttarakhand के मुख्यमंत्री Trivendra Singh Rawat और ICMR निदेशक को हुआ Corona

शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने अपने व्यक्तिगत ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, 'मैंने कोरोना टेस्ट करवाया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है और लक्षण भी नहीं हैं, इसलिए डॉक्टरों की सलाह पर होम आइसोलेशन में रहूंगा.'

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 18, 2020, 05:15 PM IST
  • CM Rawat ने बताया कि उन्हें Corona के लक्षण नहीं हैं
  • डॉक्टर की सलाह पर वह होम आइसोलेशन में रहेंगे.
Uttarakhand के मुख्यमंत्री Trivendra Singh Rawat और ICMR निदेशक को हुआ Corona

नई दिल्लीः सियासत (Politics) और सियासी लोगों का साथ Corona नहीं छोड़ रहा है. कई  मुख्यमंत्री, विधायक, नेता, सांसद इसकी चपेट में आ चुके हैं. अब इसी List में नया नाम उत्तराखंड के CM Trivendrs Singh Rawat का जुड़ा है. CM ने खुद इस बारे में जानकारी दी है. 

मुख्यमंत्री को कोई लक्षण नहीं
जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत Corona Positive पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. CM Rawat ने बताया कि उन्हें Corona के लक्षण नहीं हैं लेकिन डॉक्टर की सलाह पर वह होम आइसोलेशन में रहेंगे.

इससे पहले हाल ही में राज्यमंत्री रेखा आर्य अपने पूरे परिवार समेत Corona पॉजिटिव पाई गई थीं. 

सीएम ने किया ट्वीट
शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने अपने व्यक्तिगत ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, 'मैंने कोरोना टेस्ट करवाया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है और लक्षण भी नहीं हैं, इसलिए डॉक्टरों की सलाह पर होम आइसोलेशन में रहूंगा.' उन्होंने आगे कहा कि विगत दिनों में जो कोई भी उनके संपर्क में आया हो, वह अपने आपको आइसोलेट करके कोरोना जांच कराए.

ICMR निदेशक भी कोरोन संक्रमित
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के डायरेक्टर डॉ. बलराम भार्गव (Balram Bhargava) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

ICMR के सूत्रों के मुताबिक, 59 साल के डॉ. भार्गव कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एम्स के ट्रॉमा केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़िएः Corona के बीच नई बीमारी से 9 लोग मरे, जानिए कैसे जानलेवा बन रहा fungal infection

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...

नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link -

 

ट्रेंडिंग न्यूज़