वाराणसीः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण का मतदान आज यानी की सोमवार को हो रहा है. इसी बीच पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मतदाताओं को मिला एक आमंत्रण पत्र चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर ये आमंत्रण पत्र काफी वायरल हो रहा है.
निर्वाचन अधिकारियों ने भेजा पत्र
मतदाताओं को सोमवार को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारियों से एक विशेष निमंत्रण पत्र मिला है. भारत निर्वाचन आयोग के लोगो के साथ-साथ व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप) के लोगो के साथ यह निमंत्रण पत्र 'आमंत्रण पत्र लोकतंत्र का महापर्व' जिला निर्वाचन कार्यालय वाराणसी द्वारा जारी किया गया है.
ये भी पढ़ेंः BSF Camp Firing: अमृतसर बीएसएफ कैंप में जवान ने बरसाई गोलियां, 5 साथियों की मौत
ये लाइन खींच रही सबका ध्यान
आमंत्रण पत्र में लिखा है, 'भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण, मतदाता तुम्हें बुलाने को, 7 मार्च को भूल न जाना, वोट डालने आने को'. मतदान की तारीख और समय का भी उल्लेख किया गया है जबकि स्थल का उल्लेख 'आपका मतदान केंद्र' के रूप में किया गया है.
ये भी पढ़ेंः मेडिकल छात्रों की रैगिंग! सिर मुंडाकर 'डॉक्टर साहब नमस्कार' कहते हुए जूनियर्स को चलाया
जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि सोमवार को यह सुनिश्चित करने के लिए कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े इसलिए शाम 4 बजे तक चाय के खोखे और खाने की दुकाने खोलने की अनुमति होगी, लेकिन किसी को भी खाने की दुकानों के अंदर बैठने की अनुमति नहीं होगी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.