मुंबई. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और अपनी अगुवाई वाले शिवसेना गुट के नेता उद्धव ठाकरे ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन इंडिया के पास पीएम फेस के रूप में कई चेहरे हैं लेकिन बीजेपी के पास सिर्फ एक नेता है.
उद्धव ठाकरे 31 अगस्त से शुरू हो रही ‘इंडिया’ की दो दिवसीय बैठक के आयोजन स्थल ग्रैंड हयात होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा-पीएम पद के लिए विकल्प के बारे में सवाल बीजेपी से पूछा जाना चाहिए, जिसके पास पिछले 9 सालों से केवल एक ही विकल्प है. ‘इंडिया’ गठबंधन के पास प्रधानमंत्री पद के लिए कई विकल्प हैं. उनके (बीजेपी) पास क्या विकल्प हैं?
कई नेताओं का मुंबई पहुंचना शुरू
बता दें कि विपक्षी गठबंधन की बैठक के लिए विपक्षी नेताओं का मुंबई पहुंचना शुरू हो चुका है. राजद सुप्रीमो लालू यादव, बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कई नेता मुंबई पहुंच चुके हैं. बैठक के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. एक दिन पहले आदित्य ठाकरे ने भी होटल ग्रैंड हयात में तैयारियों का जायजा लिया था.
सिलेंडर के दामों में कटौती पर क्या बोले
उद्धव ठाकरे ने घरेलू सिलेंडर की कीमतें 200 रुपये कम करने पर भी केंद्र पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि क्या बीते 9 वर्षों में कोई रक्षा बंधन नहीं था. विपक्षी गठबंधन में संयोजक के पद को लेकर उन्होंने कहा कि बैठक और बातचीत का इंतजार करें.
ये भी पढ़ेंः Mayawati अकेले लड़ेगीं 2024 लोकसभा चुनाव, इमरान मसूद को बाहर करने की वजह भी बताई
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.