मुंबई. देश में सीएए विरोध के नाम पर राष्ट्रद्रोह की भट्ठी सुलगाने वालों ने दिल्ली की तर्ज पर कई दूसरे महानगरों में भी शाहीन बाग़ बनाने की कोशिश की थी. ये दूसरी बात है कि उनके मंसूबे कामयाब न हो सके. मुंबई में भी इसी तरह की हरकतें देखी गईं जो वहां के राष्ट्रप्रेमी नागरिकों को नागवार गुज़रीं. ऐसी ही एक बानगी देखने को मिली एक राष्ट्रप्रेमी टैक्सी वाले के माध्यम से.
टैक्सी में बैठी सवारी ढफली ले कर
हुआ ये कि रोज़ की तरह ये देशप्रेमी टैक्सी ड्राइवर अपनी टैक्सी के लिए सवारी तलाश रहा था. तभी इशारे से एक लाल रुमाल गले में डाले सवारी ने उसे पास बुलाया. ड्राइवर ने देखा वह व्यक्ति एक ढपली भी हांथ में लिए हुए था. ड्राइवर ने उसे जुहू से कुर्ला जाने के लिए बैठा तो लिया लेकिन उसका माथा ठनका. जब उसने सुना उसकी टैक्सी में बैठी सवारी किसी से फ़ोन पर नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध में बात कर रहा था. और भी बहुत कुछ इस ड्राइवर ने सुना कि उसे विश्वास हो गया कि ये मामला देशद्रोह का हो सकता है.
अपनी सवारी से कहा ATM से आता हूँ
ड्राइवर ने कुछ दूर जाने के बाद एक तरफ टैक्सी रोक कर सवारी से कहा कि ATM से पैसे निकाल कर लाता हूँ. कुछ देर बाद टैक्सी ड्राइवर एक पुलिस कॉन्स्टेबल के साथ वापस आया और उसके बाद दोनो ने मिल कर सवारी को सामने के थाने में जमा करा दिया.
सवारी ने मासूमियत से अपना गुनाह पूछा
टैक्सी की सवारी की नकली मासूमियत थाने वालों को प्रभावित न कर सकी. इसके बाद टैक्सी वाले ने भी देशविरोधी संदेह में पकड़ी गई अपनी सवारी को जम कर सुनाया. उसने कहा कि जनता सब समझ रही है आप लोग जो करना चाहते हो. पर आप अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सकोगे. वो तो शुक्र मनाओं कि मैं आपको थाने ले आया, कहीं और ले कर नहीं गया!
बप्पादित्या सरकार से जुड़ी है ये घटना
ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव वुमंस एसोसिएशन की सचिव कविता कृष्णन के अनुसार ये घटना कथित तौर पर कवि और ऐक्टिविस्ट बप्पादित्य सरकार से संबंधित है. हालांकि बप्पादित्य सरकार से पुष्टि करने की मीडिया की कोशिश नाकाम रही.
टैक्सी ड्राइवर ने कहा -हिरासत में लीजिये इसे!
टैक्सी ड्राइवर ने पुलिस से बप्पादित्य को गिरफ्तार करने के लिए कहा. उसने बताया कि यह व्यक्ति कम्युनिस्ट है और देश को जलाने की बात कर रहा था. टैक्सी ड्राइवर ने कहा कि उसने बप्पादित्या की फ़ोन पर की जा रही सारी बातचीत रिकार्ड कर ली है. बाद में बप्पादित्या के पार्टी के लोग आकर उनको छुड़ा कर ले गये.