जानिए, कौन हैं जस्टिस एनवी रमन्ना? जो बन सकते हैं अगले CJI

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जस्टिस बोबडे को पत्र भेजकर उनकी सिफारिश मांगी थी. सरकार ने चीफ जस्टिस से उनके उत्तराधिकारी की सिफारिश करने के लिए कहा था.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 24, 2021, 01:20 PM IST
  • जस्टिस रमन्ना 24 अप्रैल को मुख्य न्यायाधीश का पदभार संभाल सकते हैं
  • 17 फरवरी, 2014 को सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त हुए थे जस्टिस रमन्ना
जानिए, कौन हैं जस्टिस एनवी रमन्ना? जो बन सकते हैं अगले CJI

नई दिल्लीः भारत के चीफ जस्टिस एस.ए. बोबडे ने केंद्र सरकार से जस्टिस एन.वी. रमना को सुप्रीम कोर्ट के अगले चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की है. चीफ जस्टिस बोबडे 23 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं. जस्टिस रमन्ना को 17 फरवरी, 2014 को सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त किया गया था. 

जस्टिस रमन्ना 24 अप्रैल को मुख्य न्यायाधीश का पदभार संभाल सकते हैं. इस बारे में एक सूत्र ने बताया, चीफ जस्टिस बोबडे ने केंद्र को एक पत्र भेजकर न्यायमूर्ति रमन्ना को अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में पुष्टि की है. चीफ जस्टिस के रूप में जस्टिस रमन्ना का कार्यकाल 16 महीने से अधिक का होगा. 

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मांगी थी सिफारिश
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जस्टिस बोबडे को पत्र भेजकर उनकी सिफारिश मांगी थी. सरकार ने चीफ जस्टिस से उनके उत्तराधिकारी की सिफारिश करने के लिए कहा था. उच्च न्यायपालिका के सदस्यों की नियुक्ति के संचालन की प्रक्रिया के अनुसार, भारत के मुख्य न्यायाधीश के लिए नियुक्ति सर्वोच्च न्यायालय के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश की होनी चाहिए जो इस कार्यालय के लिए सबसे उपयुक्त माने जाते हैं. 

अविभाजित आंध्र प्रदेश के किसान परिवार में जन्म
आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में अगस्त 27, 1957 को जन्मे जस्टिस रमन्ना बतौर पूरा नाम जस्टिस नाथुलापति वेंकट रमन्ना (NV Ramana) जाने जाते हैं. 10 फरवरी 1983 में वकालत शुरू करने वाले रमन्ना 17 फरवरी 2014 को सुप्रीम कोर्ट के जज बनाए गए. जस्टिस एनवी रमन्ना सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जजों में CJI एसए बोबडे के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं.

ऐसे में उनका अगला सीजेआई बनना तय माना जा रहा है. फिलहाल उनके कार्यकाल में दो साल से कम वक्त बचा है, क्योंकि 26 अगस्त 2022 में वो रिटायर होने वाले हैं.

यह भी पढ़िएः अमित शाह का केरल के त्रिपुन्निथुरा में रोड शो, जानिए क्या है इसका धार्मिक महत्व

आंध्र प्रदेश सरकार के एडिशनल एडवोकेट जनरल भी रहे
किसान परिवार से संबंध रखने वाले जस्टिस रमन्ना किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले जस्टिस एनवी रमन्ना ने साइंस और लॉ में ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद उन्होंने आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट, केंद्रीय प्रशासनिक ट्रिब्यूनल और सुप्रीम कोर्ट में कानून की प्रैक्टिस शुरू की. चंद्रबाबू नायडू के आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रहने के दौरान, जस्टिस रमन्ना आंध्र प्रदेश सरकार के एडिशनल एडवोकेट जनरल भी रहे थे.

दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस भी बने
2 सितंबर 2013 को जस्टिस रमन्ना का प्रमोशन हुआ. इसके बाद वो दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ़ जस्टिस नियुक्त किए गए. फिर 17 फरवरी 2014 को उन्हें सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया. जस्टिस एनवी रमन्ना फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जजों में सीजेआई एसए बोबडे के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं. ऐसे में उनका अगला सीजेआई बनना तय माना जा रहा है.

27 जून, 2000 को वे आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में स्थायी जज के तौर पर नियुक्त किए गए. इसके बाद साल 2013 में 13 मार्च से लेकर 20 मई तक वो आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस रहे.

जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट बहाली का फैसला रहा चर्चित
 पिछले कुछ सालों में जस्टिस रमना का सबसे चर्चित फैसला जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट की बहाली के रहा है. चीफ जस्टिस के कार्यालय को सूचना अधिकार कानून (RTI) के दायरे में लाने का फैसला देने वाली बेंच के भी जस्टिस रमना सदस्य रह चुके हैं. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़