Loksabha Elections 2024: आखिर क्यों टूटा सपा और अपना दल कमेरावादी का गठबंधन? यूपी में INDIA गठबंधन को एक और झटका

 SP and Apna Dal Kamerawadi alliance break: पल्‍लवी पटेल ने मिर्जापुर, फूलपुर और कौशांबी लोकसभा सीटों पर दावा ठोकते हुए प्रत्याशी उतारे थे, लेकिन सपा के मिर्जापुर सीट से ही उम्मीदवार उतारने के बाद से ही यह कयास थे कि दोनों में गठबंधन अब खत्म हो गया है.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Mar 21, 2024, 04:36 PM IST
  • राज्यसभा चुनावों से दोनों पार्टियों में सबकुछ सही नहीं था
  • पल्‍लवी पटेल ने अखिलेश यादव पर बोला था हमला
Loksabha Elections 2024: आखिर क्यों टूटा सपा और अपना दल कमेरावादी का गठबंधन? यूपी में INDIA गठबंधन को एक और झटका

SP and Apna Dal Kamerawadi alliance break: यूपी में INDIA गठबंधन को एक के बाद एक झटके मिल रहे हैं. अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने साफ कर दिया है कि अपना दल कमेरावादी से अब उनका कोई गठबंधन नहीं बचा है. उन्होंने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इसकी पुष्टि की. अखिलेश ने कहा कि 2022 में एक साथ थे, लेकिन 2024 में नहीं.

राज्‍यसभा चुनाव के समय से ही अखिलेश यादव और और अपना दल कमेरावादी की नेता पल्‍लवी पटेल में सबकुछ सही नहीं चल रहा था. एक दिन पहले ही अपना दल (कमेरावादी) खुद को INDIA गठबंधन का सहयोगी होने का दावा कर रहा था. साथ ही उसने बुधवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की तीन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा भी की थी. लेकिन बीते दिन शाम को ही सपा ने भी मिर्जापुर पर अपना उम्मीदवार उतार दिया.

पल्‍लवी पटेल ने मिर्जापुर, फूलपुर और कौशांबी लोकसभा सीटों पर दावा ठोकते हुए प्रत्याशी उतारे थे, लेकिन सपा के मिर्जापुर सीट से ही उम्मीदवार उतारने के बाद से ही यह कयास थे कि दोनों में गठबंधन अब खत्म हो गया है.

क्या कारण होंगे नाराजगी के?
राज्यसभा चुनावों में अखिलेश यादव के टिकट बंटवारे से पटेल नाराज हो गई थीं. उन्होंने पीडीए के नाम पर सिर्फ सपा के एक प्रत्याशी रामजी लाल सुमन को वोट दिया था. उस समय उन्होंने अखिलेश यादव पर हमला भी बोला था. वहीं, यूपी में 80 में से 17 सीटें कांग्रेस को देने के साथ अन्य पर सपा ने खुद लड़ने का फैसला किया है. ऐसे में तीन सीटों के ऐलान के साथ सपा, अपना दल कमेरावादी के फैसले से हैरान थी.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़