दिल्ली दंगे: ताहिर को बचाने के लिये पाकिस्तान की भाषा बोलने लगे कट्टरपंथी

जो पाकिस्तान हर रोज कहता है कि भारत में मुसलमानों पर अत्याचार हो रहा है और भारत में मुसलमान सुरक्षित नहीं है. उसी पाकिस्तान की भाषा बोलते हुए अमानतुल्ला खान ने दिल्ली दंगों में शामिल दंगाई ताहिर हुसैन के बचाव में कहा कि उसे मुसलमान होने की सजा मिल रही है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 7, 2020, 06:15 PM IST
दिल्ली दंगे: ताहिर को बचाने के लिये पाकिस्तान की भाषा बोलने लगे कट्टरपंथी

दिल्ली: कई बार विपक्षी नेता कह चुके हैं कि भारत में मुसलमान सुरक्षित नहीं हैं. इस बात का लाभ पाकिस्तान अक्सर भारत को बदनाम करने के लिये करता है और पाकिस्तान को अपने कुकर्मों को ढकने का अवसर मिल जाता है. हम ऐसा इसलिये कह रहे हैं कि क्योंकि जिस ताहिर हुसैन को पुलिस ने दंगे भड़काने और अंकित शर्मा की हत्या के आरोप में पकड़ा है उसे अमानतुल्ला खान निर्दोष बता रहा है. आम आदमी पार्टी का विधायक ये विधायक कहता है कि ताहिर हुसैन को मुसलमान होने की सजा मिली है. 

जानिये क्या बोला अमानतुल्ला खान

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान ने ट्वीट किया कि 'आज ताहिर हुसैन सिर्फ़ इस बात की सज़ा काट रहा है की वो एक मुस्लिम है. शायद आज हिंदुस्तान में सबसे बड़ा गुनाह मुस्लिम होना है, ये भी हो सकता है आने वाले वक्त में ये साबित करदिया जाए कि दिल्ली की हिंसा ताहिर हुसैन ने कराई है.' ठीक ऐसी ही भाषा पाकिस्तान अक्सर बोलता है. इन बयानों की वजह से विश्व मंच पर पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को बेनकाब करने की भारत की योजना पर बुरा असर पड़ता है. 

खमनेई भी बोल चुका है अमानतुल्ला खान की भाषा 

दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर ईरान लगातार बांटने और तोड़ने की राजनीति कर रहा है. वह बार-बार दिल्ली में हुई हिंसा पर तल्ख टिप्पणी कर रहा है और एकतरफा रुख अपनाते हुए भारत की वैश्विक छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है. भारत ने इस मामले में पहले भी ईरान को चेताया है, लेकिन ईरान इससे बाज नहीं आ रहा है. सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खमनेई ने दिल्ली हिंसा को लेकर टिप्पणी की है. खमनेई का कहना है कि भारत में मुस्लिम खतरे हैं. 

ये सब सुनकर भी शांत रहते हैं केजरीवाल

आपको बता दें कि दिल्ली दंगों पर केजरीवाल ने कहा था कि जो लोग भी इस साजिश में संलिप्त हैं उनहें कड़ी सजा होनी चाहिये. अगर इसमें कोई मेरी पार्टी का आदमी है तो उसे दोगुनी सजा दी जाए. ये कहने के बावजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री अमानतुल्ला खान जैसे लोगों पर कार्रवाई नहीं कर पाते जो भारत के साथ साथ उनकी पार्टी को भी बदनाम करते हैं. ताहिर हुसैन दिल्ली दंगों का प्रमुख आरोपी है जिस पर अकिंत शर्मा को 400 बार चाकुओं से गोदकर मार डालने का आरोप लगा है. 

ये भी पढ़ें- भारत को मुस्लिमों के लिए खतरनाक बताने वाले खमनेई क्या भूल गए हैं अपनी करतूत

ट्रेंडिंग न्यूज़