पिछले छह वर्षों में एक भी किसान ने नहीं की आत्महत्या, किसानों को लेकर योगी ने गिनाईं उपलब्धियां

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार को दावा किया कि उनकी सरकार ने गन्‍ना किसानों को दलालों के चंगुल से छुटकारा दिलाया है और पिछले छह वर्षों के उनके शासन में राज्य में एक भी किसान ने खुदकुशी नहीं की है. मुख्‍यमंत्री ने होली से पहले गन्‍ना किसानों के बैंक खाते में बकाया मूल्‍य के दो लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए.

Written by - Lalit Mohan Belwal | Last Updated : Mar 6, 2023, 02:18 PM IST
  • 'किसान के सामने आत्महत्या की नौबत नहीं आई'
  • अब गन्ना किसानों को भटकना नहीं पड़ता: योगी
पिछले छह वर्षों में एक भी किसान ने नहीं की आत्महत्या, किसानों को लेकर योगी ने गिनाईं उपलब्धियां

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार को दावा किया कि उनकी सरकार ने गन्‍ना किसानों को दलालों के चंगुल से छुटकारा दिलाया है और पिछले छह वर्षों के उनके शासन में राज्य में एक भी किसान ने खुदकुशी नहीं की है. मुख्‍यमंत्री ने होली से पहले गन्‍ना किसानों के बैंक खाते में बकाया मूल्‍य के दो लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए.

'किसान के सामने आत्महत्या की नौबत नहीं आई'
इस दौरान उन्होंने कहा, 'पिछली सरकारों में किसान आत्‍महत्‍या करता था. आज मैं कह सकता हूं कि पिछले छह वर्षों में उत्तर प्रदेश में किसी भी अन्‍नदाता किसान के सामने आत्‍महत्‍या करने की नौबत नहीं आई. हमने उसके गन्‍ना मूल्‍य का भुगतान किया है. समय पर धान और गेहूं की खरीद की है.' 

उन्‍होंने कहा, 'जरा याद कीजिए वो समय जब प्रदेश के गन्ना किसान खेतों में ही अपनी फसल को जलाने के लिए मजबूर था. उन्हें सिंचाई के लिए न तो समय से पानी मिलता था और न ही बिजली उपलब्ध कराई जाती थी. और तो और समय से उनकी बकाया धनराशि का भुगतान भी नहीं किया जाता था.' 

गन्ना किसानों को भटकना नहीं पड़ता
योगी ने आगे कहा, 'मगर आज का दिन गन्ना किसानों के लिए ऐतिहासिक होने जा रहा है, जब होली की पूर्व संध्या पर सोमवार को दो लाख करोड़ की धनराशि उनके बैंक खातों में सीधे भेजी गई. यह कदम हमारे गन्ना किसानों की होली की खुशी को दोगुनी कर देगा.'

उन्होंने कहा, 'पहले समय पर पानी, खाद और उपज का सही मूल्य न मिलने के कारण खेती घाटे का सौदा मानी जाती थी. हमने गन्ना किसानों को दलालों के चंगुल से मुक्त कराया है. आज किसानों को खरीद पर्ची के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ता और उनकी पर्ची उनके स्मार्टफोन में आ जाती है.' 

मुख्यमंत्री ने कहा, 'जो लोग किसानों के नाम पर शोषण और दलाली करते थे, उनकी दुकान बंद हो गई है. ऐसे में जाहिर है कि उन्हें परेशानी होगी ही.' इस मौके पर योगी ने सहकारी गन्ना एवं चीनी मिल समितियों में स्थापित फार्म मशीनरी बैंकों के लिए 77 ट्रैक्टरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 

(इनपुटः भाषा)

यह भी पढ़िएः Karnataka Election : 80 साल के येदियुरप्पा को मनाएगी भाजपा, देगी बड़ी जिम्मेदारी

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़