लखनऊ: देश भर में कोरोना वायरस से मचे हाहाकार के बीच योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तरप्रदेश के लोगों को बड़ी राहत दी है. योगी सरकार ने फैसला किया है कि राज्य के कोरोना मरीजों को मुफ्त में रेमडेसिविर इंजेक्शन दिया जाएगा.
इंजेक्शन उपलब्ध कराना जिले के DM और CMO की जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के मुताबिक सरकारी अस्पतालों को तो ये इंजेक्शन सरकार मुहैया कराएगी लेकिन प्राइवेट अस्पतालों को इन्हें कंपनियों और मार्केट से खरीदना होगा.
अगर प्राइवेट अस्पताल में रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है और अगर यह मरीज के लिए बहुत आवश्यक है ऐसी स्थिति में डीएम और सीएमओ मरीज को यह इंजेक्शन उपलब्ध करवाएंगे.
कालाबाजारी करने वालों पर लगेगी रासुका
कोरोना के खिलाफ खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जंग लड़ रहे हैं लेकिन फिर वे वर्चुअल माध्यम से सरकारी कामकाज देख रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अगर कोई रेमिडिसवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते पकड़ा तो उस पर रासुका लगेगी.
ये भी पढ़ें- Corona In India: कोरोना मामलों में दिखी मामूली कमी, 24 घंटे में आए 3 लाख से ज्यादा केस
साथ ही सीएम योगी ने चेतावनी दी है कि जो लोग कोविड दवाओं की कालाबाजारी में लिप्त पाए जाएंगे उनके खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी.
मरीजों को भर्ती करने से नहीं कर सकते मना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि सरकारी या प्राइवेट अस्पताल मरीजों को भर्ती करने से मना नहीं किया जा सकता. सीएम ने कहा कि अगर हॉस्पिटल में बेड उपलब्ध है तो कोई भी अस्पताल चाहे वह सरकारी हो या प्राइवेट, मरीजों को वापस नहीं भेज सकता.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.