लखनऊ: पूरे देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. कई गणमान्य लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. कोरोना योद्धाओं से लेकर नेताओं तक और अभिनेताओं से लेकर आम आदमी तक सभी लोग इस भीषण महामारी से त्रस्त हैं. उत्तरप्रदेश की योगी सरकार के मंत्रियों पर कोरोना का कहर लगातार जारी है. अब स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग कोरोना पॉजिटिव
UP Minister Atul Garg says he has tested positive for #COVID19 in rapid antigen test done yesterday. pic.twitter.com/cCF9Vqqt1r
— ANI UP (@ANINewsUP) August 18, 2020
आपको बता दें कि योगी सरकार के स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. गौरतलब है कि योगी सरकार के कई मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से दो मंत्रियों कमल रानी वरुण और चेतन चौहान की मौत हो गई थी.
क्लिक करें- न्याय की जीत: 4 साल के मासूम की बलि देने वाली सास बहू को फांसी की सजा
योगी सरकार के 9 मंत्री हो चुके हैं कोरोना संक्रमित
आपको बता दें कि योगी सरकार के कुल आठ मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी शामिल हैं. अब अतुल गर्ग नौवें मंत्री के रूप में कोरोना पॉजिटिव हुए हैं.
क्लिक करें- पीएम केयर्स फंड का पैसा ट्रांसफर करने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमित कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण और चेतन चौहान का निधन हो गया है. स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग को लेकर अब तक योगी सरकार के नौ मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इससे पहले केंद्र सरकार में भी गृहमंत्री अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.