योगी सरकार के तीन साल पूरे, शुरू किया 'वर्ष तीन, काम बेहतरीन' कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने तीन साल पूरे कर लिये हैं. पूरे प्रदेश में लोग योगी सरकार के तीन वर्षों का मूल्यांकन कर रहे हैं. एक तरफ जहां विपक्ष सरकार के कामों की आलोचना कर रहा है तो खुद योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के कामों को ऐतिहासिक बताया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 18, 2020, 12:33 PM IST
    • कोरोना पर सरकार के काम की सराहना
    • दंगाईयों से वसूली
    • कुंभ मेले का ऐतिहासिक आयोजन
    • गैस कनेक्शन और आवासों का वितरण
योगी सरकार के तीन साल पूरे, शुरू किया 'वर्ष तीन, काम बेहतरीन' कार्यक्रम

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के सत्ता पर काबिज होने के तीन साल पूरे हो रहे हैं. इन तीन वर्षों में कई अपराधियों के एनकाउंटर भी हुए तो बड़ी घटनाओं ने योगी सरकार के होश भी उड़ाकर रख दिए. साथ ही नागरिकता कानून के खिलाफ दंगाइयों को सबक सिखाना, पुलिस का आधुनिकीकरण, शिक्षक भर्ती, निशुल्क आवास वितरण, किसानों को मुआवजा और कर्जमाफी जैसे कई मुद्दों ने लोगों को सरकार की सराहना करने के लिये विवश कर दिया लेकिन विपक्ष कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश करता है.

कोरोना पर सरकार के काम की सराहना

कोरोना वायरस से निपटने के लिये योगी सरकार ने समयरहते आवश्यक कदम उठाए. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना वायरस से निपटने के लिये अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं. योगी सरकार ने दिहाड़ी मजदूरों को लेकर बड़ा फैसला किया है. योगी सरकार ने दिहाड़ी मजदूरों के लिए money at home योजना लाने जा रही है. इससे जो मजदूर कोरोना के चलते काम पर नहीं जा पा रहे हैं उन्हें सरकार दैनिक मजदूरी के बराबर रुपये देगी.

दंगाईयों से वसूली

उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान उपद्रवियों ने आगजनी की थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपद्रव के दौरान हुए नुकसान की भरपाई इसे नुकसान पहुंचाने वालों से ही करने की घोषणा की थी. इसके लिए सुनवाई के बाद चिन्हित लोगों को रिकवरी नोटिस भी प्रशासन की ओर से जारी किया जा चुका है. योगी सरकार ने इसे वैधानिक जामा पहनाने के लिए अध्यादेश को मंजूरी दे दी है. 

कुंभ मेले का ऐतिहासिक आयोजन

प्रयागराज में योगी सरकार ने कुंभ मेले का ऐतिहासिक आयोजन किया जिसमें पूरी दुनिया से लगभग 25 करोड़ लोगों ने शिरकत की. इस आयोजन को गिनीज बुक में भी जगह दी गयी.

गैस कनेक्शन और आवासों का वितरण

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का दावा है कि उसने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत अबतक प्रदेश में 1 करोड़ 47 लाख निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए हैं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना में कमजोर और गरीब लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों में 3 करोड़ आवास और नगरीय क्षेत्रों में 30 लाख से अधिक आवास बनाए किए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- हिरासत में लिये गये दिग्विजय सिंह, बागी विधायकों के रिजॉर्ट पर दे रहे थे धरना

 

ट्रेंडिंग न्यूज़