नई दिल्ली. कल्पना कीजिये यदि आपको पौने तीन सौ किलोमीटर की पैदल यात्रा का प्रस्ताव दिया जाये तो क्या मानसिक स्थिति होगी आपकी? यदि यह प्रस्ताव है तो नब्बे प्रतिशत संभावना है कि आप अस्वीकार कर देंगे किन्तु यदि यह आपकी मजबूरी होगी तो आप इस यात्रा को शुरू करने से पहले ही मन से थक जायेंगे और इससे बचने की दुआ करेंगे. लेकिन इस दस साल के बच्चे के साथ ऐसा नहीं था. उसने अपनी दादी से मिलने की दुआ की थी.
सोशल मीडिया का हीरो बना बच्चा
दुनिया के लोग कोरोना के खत्म होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं और अपनी जान बचाने के लिये घरों में दुबके हुए हैं तो वहीं दुनिया में एक बच्चा ऐसा भी है जो अपनी दादी से मिलने के लिए किसी तरह की प्रतीक्षा के लिये तैयार नहीं था. दादी से मिलने की व्याकुलता में इस बच्चे ने रेल या हवाई यात्रा शुरू होने की प्रतीक्षा भी नहीं की और पैदल ही चल दिया. दादी से मिलने की इस 2800 किलोमीटर की यात्रा उसने पैदल पूरी की और थका भी नहीं. सोशल मीडिया ने इस बच्चे को हाथों हाथ लिया है.
जून में शुरू किया सफर
नाम है इस दस साल के बच्चे का- रोमियो कॉक्स. रोमियो घर से अपने पिता के साथ निकला था. 20 जून 2020 को पिता फिल के साथ उसने दो देशों की लंबी अपनी यात्रा का श्रीगणेश किया था जिसके दौरान उसने चार देशों की सीमायें पार कीं. इटली के पालेर्मो से इंग्लैन्ड के लंदन के बीच का 2800 किलोमीटर लंबी यात्रा उसने खुशी-खुशी पूरी की क्योंकि उसके भीतर अपनी दादी से मिलने का उत्साह उसे ऊर्जा दे रहा था.
तीन महीने चलते रहे पैदल
बीस जून से बीस सितंबर तक पिता पुत्र पैदल चलते रहे. तीन महीनों की इस मैराथन पैदल यात्रा के दौरान अपने पिता के साथ नन्हे रोमियो ने इटली, स्विट्जरलैंड, फ्रांस को पार किया और फिर दोनो ब्रिटेन के भीतर पहुंचे जहां से होते हुए 21 सितंबर को वे लंदन पहुंचे। आज चौदह दिनों का आइसोलेशन पूरा करके रोमियो अपनी दादी से मिल सका है और अपनी आंसू बहाती प्यार से गले लगाती दादी से मिल कर उसकी सारी थकान दूर हो गई है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान का बेवकूफाना आरोप -'नेपाल में हुई थी पीएम मोदी और नवाज़ शरीफ की गुप्त मीटिंग''
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234