कोरोना वायरस के चलते BCCI ने 15 अप्रैल तक IPL किया स्थगित

कोरोना वायरस के कहर ने पूरी दुनिया को इस तरह प्रभावित किया है कि कई देशों की अर्थव्यवस्था चौपट हो रही है साथ में खेलों पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 13, 2020, 04:16 PM IST
    • दिल्ली में नहीं होगा कोई स्पोर्ट्स टूर्नामेंट
    • IPL देखने आते हैं लाखों लोग
    • BCCI ने 15 अप्रैल तक IPL किया स्थगित
कोरोना वायरस के चलते BCCI ने 15 अप्रैल तक IPL किया स्थगित

दिल्ली: लम्बे समय से लोगों में चिंता थी कि इस बार क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग हो पाएगी या नहीं. अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से बयान जारी करके कहा गया है कि कोरोना वायरस के खतरनाक रूप को देखते हुए फिलहाल 15 अप्रैल तक IPL स्थगित कर दिया गया है. पहले ये लीग 29 मार्च से शुरू होनी थी. आपको बता दें कि दिल्ली और महाराष्ट्र सरकार पहले ही IPL मैच आयोजित करने से इनकार कर चुकी हैं.

IPL देखने आते हैं लाखों लोग

 

Indian premier league (IPL) के मैच देखने के लिये लाखों लोगों की भीड़ एकत्रित होती है. इससे कोरोना का खतरा और बढ़ सकता है. सरकार लगातार लोगों को भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जोने से बचने की अपील कर रही है. IPL दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग मानी जाती है. साथ ही IPL में दर्जनों देशों के खिलाड़ी भाग लेते हैं. इनमें से कई देश ऐसे हैं जिनपर भारत सरकार ने कोरोना प्रभावित होने का कारण भारत के वीजा पर रोक लगा दी है. 

दिल्ली में नहीं होगा कोई स्पोर्ट्स टूर्नामेंट

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को कहा कि दुनिया भर में खौफ का माहौल पैदा करने वाली इस घातक बीमारी को फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में एक महीने तक कोई स्पोर्ट्स टूर्नामेंट नहीं कराया जाएगा. आईपीएल 29 मार्च को मुंबई में शुरू होना था और दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच 30 मार्च को होना था. लेकिन अब इस पर रोक लग गयी है.

ये भी पढ़ें- कोरोना ने दी फिर पटखनी, 3000 अंक से ज्यादा गिरा सेंसेक्स

पीएम मोदी खुद कर रहे बचाव की अपील

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या के बीच प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से खौफ में न आने और सावधानियां बरतने की अपील की है. उन्होंने भारतीयों से विदेश यात्राओं से भी बचने की अपील की है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि केंद्र सरकार के मंत्री भी विदेश दौरे पर नहीं जा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- कोरोनाः पीएम मोदी ने किया ट्वीट-खौफ में न आएं, जरूरत पड़े तो ही करें विदेश यात्रा

उन्होंने देशवासियों से नहीं घबराने की अपील की है. कहा कि हमें मिलकर इसके खिलाफ लड़ाई लड़नी है और चेन को फैलने से रोकना है. सरकार इस समस्या से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. हर स्तर पर उचित कदम उठाए जा रहे हैं.

ट्रेंडिंग न्यूज़