निवेशकों ने कहा नीरव मोदी मरवा देता हम सभी को !

लंदन की अदालत में नीरव के खिलाफ शिकंजा कस गया है. यहां अदालत में चले एक वीडियो से पता चला कि नीरव ने अपने निवेशकों को जान से मार देने की धमकी दी थी.    

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 15, 2020, 09:32 AM IST
    • नीरव ने धमकी दे कर निवेशकों से काम कराया
    • लंदन की अदालत में नीरव के निवेशकों ने दी गवाही
    • दो साल पुराना है वीडियो
    • कुल 6 निवेशकों की हुई गवाही
निवेशकों ने कहा नीरव मोदी मरवा देता हम सभी को !

नई दिल्ली.  नीरव के गले में कानून का शिकंजा अंग्रेजों के देश में लगातार कसता जा रहा है. अब यहां की अदालत में चले एक वीडियो में पता चला कि नीरव ने अपना काला काम जान से मार देने की धमकी दे कर करवाया था. ये जानकारी उसके अपने निवेशकों से अदालत के संज्ञान में आई.

लंदन में नीरव के निवेशकों ने दी गवाही 

देश के भगोड़े व्यवसायी नीरव मोदी  के विरुद्ध भारत ने इंग्लैंड में प्रत्यर्पण का केस डाला हुआ है. इस  मामले की सुनवाई कर रही ब्रिटेन की अदालत में सुनवाई के दौरान एक वीडियो चलाया गया जिसमें नीरव की कंपनियों से जुड़े निवेशकों का आरोप सामने आया. हालांकि ये निवेशक खुद सामने नहीं आये किन्तु वीडियो पर सामने आई इनकी गवाही बहुत काम की है. इन्होंने कैमरे के सामने आरोप लगाया है कि नीरव मोदी ने उनको चोरी के आरोपों में फंसाने और जान से मारने तक की धमकियां दी थीं. 

दो साल पुराना है वीडियो

धोखाधड़ी एवं धनशोधन के आरोपों से घिरे हीरा व्यापारी नीरव मोदी के खिलाफ लंदन की अदालत में चला ये वीडियो ऊपरी तौर पर तो नीरव के खिलाफ मामले को संगीन बनाता है लेकिन अदालत का क्या रुख होगा, यह देखने वाली बात होगी. यह वीडियो जून 2018 में रिकॉर्ड किया गया था. 

कुल 6 निवेशकों की हुई गवाही

सीबीआई के द्वारा ब्रिटेन की अदालत सौंपे गये इस वीडियो में नीरव मोदी के 6 निवेशकों की गवाही हुई. वीडियो पर इन निवेशकों ने नीरव के आपराधिक चेहरे को उजागर किया और अदालत को बताया कि किस तरह उसने जान से मारने और अपराध में फंसाने की धमकी देकर उनसे अपना काम कराया था. 

ये भी पढ़ें. भ्रांति ने भंग की शांति लिपुलेख पर

ट्रेंडिंग न्यूज़