नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के एनसीआर क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लोगों को भीषण उमस का सामना करना पड़ रहा था. कल रात्रि से शुरू हुई बारिश ने दिल्लीवासियों को भयानक गर्मी से राहत दी है. पूरी दिल्ली और उसके आसपास नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम समेत कई इलाकों में भारी जलजमाव भी हो गया. इससे लोगों को आवागमन करने में दिक्कत उठानी पड़ी है.
क्लिक करें- पूर्व राष्ट्रपति के निधन की अफवाह, बेटे-बेटी ने कहा-पिता ठीक हैं, परेशान न करें
गुरुवार को भी बारिश की संभावना
आपको बता दें कि दिल्ली में मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक आज दिन भर मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. दिल्ली का सड़कों में इतना एहतियात तब बरतना पड़ रहा है जब अगस्त महीने में पिछले कई सालों की तुलना में दिल्ली में इस बार अब तक सामान्य से कम बारिश हुई है.
#WATCH Delhi: Severe waterlogging at Manekshaw road due to rainfall in the national capital.
India Meteorological Department (IMD) has predicted "thunderstorm with light to moderate intensity rain" in the national capital till 10 am. pic.twitter.com/jSAUKVrLjw
— ANI (@ANI) August 13, 2020
कई जगह हुआ भारी जलजमाव
गौरतलब है कि दिल्ली में हर साल बारिश के मौसम में सड़कों पर भारी जलजमाव होता है. इस साल भी लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है. हमारे संवाददाता ने बताया कि प्रगति मैदान में सड़क पर पानी भर गया है. अगले कुछ घंटों में अगर इसी तरह की बारिश होती रही तो ट्रैफिक की समस्या से लोग बेहाल हो जाएंगे क्योंकि वॉटर लॉगिंग की वजह से गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है.
मिंटो रोड पर पानी भरने से संकट
Delhi: Rain lashes various parts of the national capital; visuals from Minto Bridge underpass. pic.twitter.com/iOhF19niA2
— ANI (@ANI) August 13, 2020
उल्लेखनीय है कि8स बार भी मिंटो रोड पर भारी बारिश से पानी भर गया. तेज बारिश के बाद एहतियात के तौर पर मिंटो रोड बंद कर दिया गया. नजदीक स्थानीय प्रशासन की ओर से इंजन और अन्य अतिरिक्त इंतजाम कराए गए हैं.
इससे पहले 19 जुलाई को बारिश की वजह से कनॉट प्लेस इलाके में एक बस पानी में डूब गई थी. मिंटो रोड ब्रिज के नीचे पानी भर गया था और डीटीसी की बस में सवार यात्रियों को फौरन बाहर निकाला गया था.